ग्राम पंचायत बोंदा में आयोजित सामाजिक समरसता शिविर में शामिल हुए विधायक प्रकाश नायक
आमजन को दिया एका का संदेश,सदभावना व भाईचारा बनाए रखने की अपील
रायगढ़ -सामाजिक समरसता शिविर के माध्यम से समाज में व्याप्त भेदभाव ऊ च नीच जैसी विसंगतियों को दूर करने का प्रयास किया जाता है।देश की आजादी को 75 वर्ष पूर्ण हो चुके है।वर्तमान में यहां भेदभाव ऊ च नीच जैसी कुरीतियां कम है। जहा आज लोगो का एक साथ बैठना भोजन करना होता है। परन्तु कुछ एक स्थानों में भेदभाव जैसी स्थिति अब भी देखने को मिलती है।जिसे दूर करने सामाजिक समरसता जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। उक्त बातें विधायक प्रकाश नायक द्वारा ग्राम पंचायत बोंदा में आदिवासी विकास विभाग द्वारा आयोजित सामाजिक समरसता एवम सद्भावना शिविर कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में कहीं गई।वही उन्होंने इस मंच के माध्यम आमजन से आपसी सदभावना स्नेह व अपनत्व बनाए रखने की अपील की गई।आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ प्रमुख रूप से उपस्थित जनप्रतिनिधियों मे श्रीमती पदमा घनश्याम मनहर,
कैलाश नायक ( जिला पंचायत सदस्य )श्रीमती विलास सारथी, तारा अरुण शर्मा,किशोर पटेल,केशव पातर ,उज्जवल मीरि,पद्मन्न पटेल,नरेश साहू,युवराज पटेल,कुबेर रा त्रे,गणपति पाणी,रामगोपाल पटेल,कृष्ण चंद्र प्रधान,श्रीमती मधु वर्मा,खीर सागर पटेल, भरत पटेल,ओंकार पटेल,अनीता बैरागी,दीपमाला जांगड़े,सीता सीदार सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
ग्राम पंचायत बोंदा में आयोजित सामाजिक समरसता शिविर में शामिल हुए विधायक प्रकाश नायक आमजन को दिया एका का संदेश,सदभावना व भाईचारा बनाए रखने की अपील
Must Read










