- दूसरी ओर दो दिनों से विरोध में बैठे सैकड़ों लोग, जनसुनवाई निरस्त करने की मांग
रायगढ़।
तमनार ब्लॉक मे जिंदल कोल माइंस सेक्टर 1 की जनसुनवाई सोमवार को आयोजित होगी। जिसे लेकर ग्रामीणों मे असमंजस की स्थिति है। कुछ लोग कोलमाइंस का समर्थन कर रहे है तो कुछ गांव के लोग इसके विरोध मे है। बता दे की ग्रामीणों रोजगार का अवसर, विकास की गति , शिक्षा समाज का विकास , गांव के डेवलप होने की बाते कर रहे है । वही विरोध करने वाले विस्थापन , जल जंगल और जमीन को बचाने जनसुवाई स्थल मे डेट है। फिलहाल जनसुनवाई को लेकर पॉजिटिव प्रतिक्रिया अब तक मिल रही है। अब देखना यह है कि इस जनसुनवाई को लेकर क्षेत्र के लोग क्या सोच रखते है। जिंदल प्रबंधक की ओर सारी औपचारिकता पूरी कर ली गई है। ग्रामीण भी जनसुनवाई के विरोध में खुले आसमान के नीचे बैठे है।










