spot_img
spot_img
Thursday, January 29, 2026

जिले के सम्मानित पत्रकार साथियों के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की सौजन्य भेंट एवं परिचयात्मक बैठक आयोजित

spot_img
Must Read

पुलिस नियंत्रण कक्ष रायगढ़ में उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह ने पत्रकारों से किया संवाद

एसएसपी ने साझा किया अपना विजन, जिले की पुलिसिंग को बताया प्राथमिकता आधारित और जनहित केंद्रित

साइबर अपराध को बताया वर्तमान की बड़ी चुनौती, रायगढ़ को नया साइबर थाना मिलने पर जिलेवासियों को दी बधाई

अवैध जुआ, सट्टा, शराब पर सख्त कार्यवाही तथा अपराध नियंत्रण के लिए मीडिया से सहयोग की अपील*

रायगढ़, 28 जनवरी । आज दिनांक 28/01/2026 को पुलिस नियंत्रण कक्ष रायगढ़ में नव पदस्थ उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायगढ़ श्री शशि मोहन सिंह की जिले के सम्मानित पत्रकार साथियों सौजन्य भेंट एवं परिचयात्मक बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर एसएसपी श्री शशि मोहन सिंह ने पत्रकार साथियों से परिचय प्राप्त करते हुए अपने कार्यों का विजन साझा किया। उन्होंने अपना संक्षिप्त परिचय देते हुए पारिवारिक पृष्ठभूमि तथा वर्ष 1997 में डीएसपी चयन के बाद राज्य के विभिन्न जिलों एवं बटालियन में दी गई सेवाओं और अनुभवों की जानकारी दी।

बैठक के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिले की पुलिसिंग को लेकर स्पष्ट किया कि पुलिस का मूल दायित्व अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण रखना है और यदि कोई अपराध घटित होता है तो अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाना पुलिस की जिम्मेदारी है। इसी दिशा में रायगढ़ पुलिस पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेगी। साथ ही उन्होंने कम्युनिटी पुलिसिंग पर जोर देते हुए कहा कि पुलिस जनता की सेवा के लिए है और जिला पुलिस आमजन व पुलिस के बीच सेतु बनकर उनकी समस्याओं के शीघ्र समाधान का प्रयास करेगी।
उन्होंने साइबर फ्रॉड को वर्तमान समय की बड़ी चुनौती बताते हुए कहा कि प्रदेश के 8 जिलों के साथ रायगढ़ जिले को भी नए साइबर पुलिस थाने की सौगात मिली है, जिससे साइबर अपराध के पीड़ितों की शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही संभव होगी और आधुनिक संसाधनों के साथ साइबर अपराधों से प्रभावी ढंग से निपटा जाएगा। इसके लिए उन्होंने जिलेवासियों को बधाई दी।
पत्रकार वार्ता के दौरान पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए एसएसपी श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अपराध नियंत्रण के साथ-साथ अवैध जुआ, सट्टा, शराब जैसे सामाजिक बुराइयों पर भी सख्त कार्यवाही करेगी। उन्होंने मीडिया के माध्यम से आमजन से अपील की कि किसी भी प्रकार की अवैध या अनैतिक गतिविधियों की सूचना पुलिस को दें, जिस पर त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

 अपील: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह ने कहा कि पुलिस और समाज के समन्वय से ही सुरक्षित रायगढ़ का निर्माण संभव है। आमजन एवं मीडिया के सहयोग से जिले में कानून व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार सोनी, उप पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री सुशांतो बनर्जी और जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सदस्यगण काफी संख्या में उपस्थित रहे ‌।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

रायगढ़ जिले को मिला साइबर थाना, सीएम श्री विष्णु देव साय जी ने साइबर फ्रॉड से निपटने की दिशा में जिले को दी बड़ी...

माननीय मुख्यमंत्री जी ने रायगढ़ सहित प्रदेश के 8 नवीन साइबर पुलिस थानों का किया वर्चुअल उद्घाटन पुलिस मुख्यालय नया...

More Articles Like This

error: Content is protected !!