रायगढ़ – गुरुघासीदास जी की जयंती के उपलक्ष्य में स्थानीय इंदिरा नगर वार्ड क्रमांक 11 पूछा पारा में सतनामी समाज द्वारा विधायक प्रकाश नायक के आतिथ्य में भव्य कार्यक्रम का आयोजन कराया गया।आयोजित कार्यक्रम में महा -आरती के पश्चात पंथी नृत्य व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न हुआ।वही कार्यक्रम में जोगेशरा व स्थानीय कलाकारों की टीम सतनाम संगवारी द्वारा पंथी नृत्य की प्रस्तुति दी गई।वही विधायक प्रकाश नायक द्वारा आयोजन की सराहना करते हुए सभी लोगो पर गुरु कृपा बनाए रखने की प्रार्थना करते हुए वार्डवासियों द्वारा की गई जिम की मांग को जल्द पूरा करवाने का आश्वासन प्रदान किया गया।
आयोजित कार्यक्रम के विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवम सतनाम समाज के लोगो में प्रमुख रूप से लकेश्वर मिरी,श्रीमती लक्ष्मीन मिरि,सुरेश जाटवर,तारा श्रीवास,रिंकू केसरी,शनि कुर्रे,छबि भूषण वारे,रंजीत जाटवर,सोनू रत्नेश,यशवंत लहरे,विनय वारे,सूरज सोनी,कुणाल बंजारे,चैन सिंह,शानू साबरी, ताज सहित अन्य लोगो की उपस्थिति रही।
वार्ड क्रमांक 11 में गुरुघासीदास जयंती पर आयोजित सतनाम समाज के कार्यक्रम के शामिल हुए विधायक प्रकाश नायक
Must Read










