जशपुर. 05 दिसंबर. (रमेश शर्मा)
जशपुर जिला जेल की दीवार फांद कर आज तड़के दो विचाराधीन कैदी फरार हो गए । भोर में घना अंधेरा छाया हुआ था इस वजह दोनों कैदी देखते ही देखते गायब हो गए
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप ने बताया कि जेल प्रशासन ने तड़के खाना बनाने की तैयारी शुरू की थी और इन बंदियों को बाहर

निकाला था।इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाते हुए दोनों बंदी जेल के सामने कॉर्नर की दीवार फांद कर फरार हो गए हैं।
जेल अधीक्षक मनीष सम्लकर के अनुसार विचाराधीन बंदी ललित राम हत्या और तपिल भगत दुष्कर्म अपराध के आरोपी थे. दोनों

विचाराधीन बंदियों के फरार हो जाने पर उनके विरुद्ध जेल प्रशासन ने एफ आई आर दर्ज कर मामले की जांच में जुटा गया है.
जशपुर जेल से फरार कैदियों में कपिल भगत ग्राम सोगड़ा तथा ललित राम ग्राम सरकरा का रहने वाला है.










