रायगढ़ / एक बार फिर हाथियों की धमक के बाद छाल रेंज में भालुओं को देखा गया है। बीती रात को एसईसीएल कॉलोनी में जंगली भालू को विचरण करते पाए गए हैं।
विदित हो कि कुछ दिन पहले ही घरघोड़ा वन परीक्षेत्र में कई हाथियों को सड़क पार करते हुए देखा गया था वही ग्रामीणों में दहशत का माहौल भी था। जहां अब छाल के घनी आबादी में भालुओं का देखना कोई आम बात नहीं है।
आपको बताना चाहेंगे बीती रात को एसईसीएल कर्मचारी जब अपनी नाइट ड्यूटी खत्म कर घर की ओर आ रहा था कॉलोनी के अंदर ही तीन भालू उसे घूमते हुए नजर आए। गनीमत की बात यह रही भालुओं की नजर कर्मचारी पर नहीं पड़ी, नहीं तो किसी भी बड़ी अनहोनी हो सकती थी। सीसीटीवी फुटेज में भालू साफ दिखाइए दे रहे हैं।
इन दिनों हाथियों के साथ-साथ अब भालुओं को देखा जाना लोगों के लिए खतरे से खाली नहीं है। जंगली जानवरों का शहरों की ओर पलायन करना या बड़ी-बड़ी रिहायशी कॉलोनी की और आना अब आम सी बात हो गई है। छाल क्षेत्र के लोगों में खौफ का माहौल देखा जा सकता है।
बहरहाल वन विभाग को इस घटना की सूचना दे दी गई है इस विषय में अधिकारियों का कहना है की निगरानी बढ़ाने व सावधानी बरतने की बात कह रहे हैं।










