रायगढ़ / टेंडा नवापारा में लक्ष्मी पूजा के उपलक्ष में मेला का आयोजन किया गया है जिसमें कबड्डी प्रतियोगिता रखी गई थी। कबड्डी प्रतियोगिता में पुरस्कार जीतकर वापस अपने घर की ओर दोनों युवक आ रहे थे।
उसी दौरान टेंडा नवापारा के पास हाथी से दोनों लड़कों का सामना हो गया। फिर क्या बाइक पर सवार एक ने कूदकर अपनी जान बचाई तो वही दूसरा भागने में नाकाम रहा, उसे हाथी ने दौड़ाकर पैर से कुचल कर मार डाला। घरघोड़ा मार्ग पर यूं अचानक सड़क के बीचो बीच हाथी का दिखना और कुचल कर मार डालना।
मौके पर ही दूसरे युवक की मौत हो गई। मृतक युवक का नाम जितेंद्र राठिया बताया जा रहा है उम्र 20 वर्ष, टेंडा नवापारा क्षेत्र भेंगारी पंचायत ग्राम चार मार का होना बताया जा रहा है। यह दुर्घटना बीती रात 11:00 से 11:30 की बताई जा रही है।
इस हृदय विदारक घटना के बाद जहां गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों को सूचना लगने के बाद इस दर्दनाक घटना की तत्काल जानकारी वन विभाग अमला को दी गई। घटनास्थल पर पहुंचकर वन विभाग टीम ने जांच पड़ताल किया । तदुपरांत मृतक युवक का शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।










