spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026

लिनेस क्लब ने दीपावली के अवसर पर असीम छाया वृद्धा आश्रम में वरिष्ठ जनों को वितरित किया फल मिष्ठान और नए कपड़े बुजुर्गों के बीच बांटी खुशियां वरिष्ठ जनों का लिया आशीर्वाद

spot_img
Must Read

आज असीम कृपा फाउंडेशन द्वारा संचालित असीम छाया वृद्धा आश्रम मे लिनेस क्लब रायगढ़ रूलर क्लब ने अपने सभी पदाधिकारियों के साथ असीम छाया वृद्ध आश्रम में आकर खुशियां बांटी इस दौरान समाज कल्याण विभाग के अधिकारी श्री विनय तिवारी जी मौजूद रहे साथ ही साथ लिनेस क्लब रूलर की अध्यक्ष बिना चौथा लिनेस क्लब के सचिव शीतल अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष प्रीति मित्तल के साथ चौहान मित्तल एवं नवीन सिंह राजपूत तथा संस्था के पदाधिकारी मौजूद रहे दिवाली के अवसर पर लिनेस क्लब ने बुजुर्गों के साथ दिवाली मनाने का अनोखा परंपरा शुरू किया है लिनेस क्लब रूलर द्वारा असीम छाया वृद्धा आश्रम पोषण केंद्र में आश्रित सभी बुजुर्गों को फल मिष्ठान एवं नए कपड़े प्रदान किए महिलाओं को साड़ी बुजुर्ग पुरुषों के लिए नए कपड़े बांट कर आश्रम में निवासरत सभी वरिष्ठ जनों का आशीर्वाद प्राप्त किया इस दौरान लिनेस क्लब रूलर की अध्यक्ष बीना चौथा ने कहा कि इस संस्था में आकर हमें बहुत अच्छा लगा यहां बुजुर्ग बहुत अच्छी स्थिति में है यहां पर सभी वरिष्ठ जनों का विशेष

ध्यान रखा जा रहा है और आश्रम का कार्य भी बहुत ही नेक है यहां पर सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं बुजुर्ग यहां पर बेहद शांति और सुखद रूप से अपना जीवन यापन कर रहे हैं ऐसे में आज हमारे क्लब द्वारा यह निर्णय लिया गया कि आज क्योंकि दिवाली आने वाली है तो बुजुर्गों के लिए कुछ किया जाए इसी परिपेक्ष में हमारी लिनेस क्लब रूलर ने हमारी सभी मेंबर के साथ संस्था पहुंचकर हमने संस्था का विजिट किया और हमने बुजुर्गों के लिए नए कपड़े मिष्ठान और फल देकर दिवाली की शुभकामनाएं दिए एवं बुजुर्गों का आशीर्वाद भी हमें प्राप्त हुआ क्योंकि आश्रम में बुजुर्ग अकेले रहते हैं उन्हें परिवार की कमी तो खलती है ऐसे में हम हमारी क्लब ने उनसे मिलकर प्रेम पूर्वक उनसे जुड़ने का प्रयास किया और उनकी कमी दूर करने की कोशिश की इस दौरान समाज कल्याण विभाग के अधिकारी श्री विनय तिवारी जी ने भी कहा कि संस्था का कार्य बेहद सुंदर है और संस्था द्वारा लगातार बेहतर कार्य किया जा रहा है असीम छाया वृद्ध आश्रम में बुजुर्ग बेहद अच्छे से हैं ऐसे में आज लिनेस क्लब द्वारा संस्था में बुजुर्गों के साथ कुछ पल बिता कर क्लब द्वारा उन्हें फल मिष्ठान और नए कपड़े का वितरण किया गया पुरखा के सुरता योजना के तहत बुजुर्गों की लगातार मदद की जा रही है उनको सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रहे हैं निश्चित ही असीम कृपा फाउंडेशन द्वारा संचालित वृद्ध आश्रम का कार्य बहुत ही सराहनीय है

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

राहुल गांधी ने संसद में हिंदुओं को हिसंक बताया था :- विकास केडिया

विकास केडिया ने दी कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव को सलाह..सवाल की बजाय माफी मांगे कांग्रेस रायगढ़ :- भाजपा महामंत्री विकास...

More Articles Like This

error: Content is protected !!