ग्राम तिलगी में वीर शहीद शिव कुमार सिदार के परिजनों से भेंट कर पुसौर पुलिस दिये मुख्यमंत्री जी का शुभकामना संदेश और दीपावली की शुभकामनाएं…..
रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा के मार्गदर्शन पर जिले के पुलिस अधिकारियों द्वारा जिले में निवासरत शहीद के परिजनों से भेंट कर उनका कुशल क्षेम जाना गया, साथ ही उन्हें माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन की ओर से दीपावली की प्रेषित शुभकामनाएं संदेश सम्मान पूर्वक प्रदाय किया जा रहा है ।
इसी क्रम में आज पुसौर पुलिस ग्राम तिलगी वीर शहीद शिव कुमार सिदार घर पहुंच कर शहीद के पिता, पत्नी और बेटी कु. निकिता सिदार से सौजन्य मुलाकात कर शहीद परिवार को मिठाई भेंट कर मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ शासन का शुभकामना संदेश पत्र दिया गया । लैलूंगा पुलिस द्वारा एपीसी वीर शहीद पंचराम भगत की धर्मपत्नी श्रीमती फूलवती भगत निवासी ग्राम राजपुर हाल-सलखिया थाना लैलूंगा से सौजन्य मुलाकात का शहीद परिवार को शुभकामनाएं संदेश व मिठाइयां सप्रेम भेंट किया गया । कल कोतवाली, चक्रधरनगर पुलिस द्वारा उनके क्षेत्र में निवासरत शहीद परिवार के परिजनों से भेंट कर मुख्यमंत्री जी का शुभकामना संदेश, मिष्ठान के साथ सम्मान पूर्वक दिया गया था ।










