गौरवपथ की सड़क सहित अन्य मार्गो का निर्माण कार्य…महापौर निधि से बनाने का प्रस्ताव रखा… जल्द होगा मरम्मत का कार्य शुरू
रायगढ़ / 6 महीने पहले वार्ड पार्षद संजय चौहान ने जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर नाली बनाने की मांग किया था। इसके बाद भी ना तो जिला प्रशासन और ना ही नगर निगम में बैठे अधिकारी इसे संज्ञान में नहीं लिया । जिसके कारण आज यह स्थिति बन गई है कि गौरव पथ पर पानी जमा हो रहा है आलम या है कि नाली नहीं होने के कारण सड़क पर पानी जमा हो रहा है सड़क के दोनों और निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है इस समस्या को बारिश से पहले ही सुलझाने वार्ड पार्षद ने प्रमुखता से शासन को ध्यान आकर्षित कराया था उन्होंने ज्ञापन में यह भी कहा था कि अगर नगर निगम के पास बजट नहीं है तो वह पार्षद निधि से नाली बनाने की बात कही थी। लेकिन अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया। आज अब आमजन बारिश के दिनों में परेशान हो रहे हैं। जानकारी के बाद महापौर जानकी काटजू ने जूटमिल सहित शहर के अन्य सड़क जहा इस प्रकार की समस्या है वहा महापौर निधि से बनाने का प्रस्ताव बनाया गया है। जल्द ही मरम्मत का काम होगा।