spot_img
spot_img
IMG-20251028-WA0027
IMG-20251028-WA0035
IMG-20251028-WA0033
IMG-20251028-WA0029
IMG-20251028-WA0034
IMG-20251028-WA0038
Wednesday, December 10, 2025

एनटीपीसी लारा में अग्नि दुर्घटना से सुरक्षा पर मोक्क ड्रिल का आयोजन

IMG-20251028-WA0037
IMG-20251028-WA0044
IMG-20251028-WA0043
IMG-20251028-WA0036
IMG-20251028-WA0039
IMG-20251028-WA0041
Must Read

अग्नि दुर्घटना की स्थिति में कर्मचारियों की सुरक्षा एवं बचाव के लिए एनडीआरएफ़, सी.आई.एस.एफ, जिला प्रशासन एवं आस पास के बड़ी उद्योग के सहभागिता में एनटीपीसी लारा के प्रशासनिक भवन चक्रधर भवन में मोक्क ड्रिल का आयोजन दिनांक 10 दिसम्बर 2025 किया गया। आगजनी के समय लोगोकों सुरक्षित बचाव

करना एवं जान माल की नुकसान को यथा संभव कम करने के लिए सभी पक्ष की सयुंक्त प्रयास से मोक्क ड्रिल का आयोजन किया गया। पूरे प्रकरण को जीवन्त प्रदर्शन करते हुए बिल्डिंग मे आग लगने की साइरन बजाया गया एवं लोगोकों आपदा एकत्रित स्तल पर इकठा किया गया साथ ही एम्ब्युलेन्स एवं अग्नि शमन विभाग को बुलाया गया। अग्निशमन विभाग द्वारा आग को बुझाया गया और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल को बुलाया गया। जिनहोने ऐसी स्थिति से निपटने में माहिर है। एनडीआरएफ़ की जवानो ने ऐसी आपदा में लोगों को भवन से निकालने

तथा अगर कोई धुएँ के कारण दमघुटने के कारण अचेत हुआ हो उसको बचाव करने के लिए रस्सी से केसे नीचे उतारा जाता है उसका जीवंत प्रदर्शन कियागया। साथ साथ प्रभावितों को फास्ट ऐड देना एवं बेहतर चिकित्सा सेवा प्रदान के लिए हस्पताल भेजना आदि सम्पन्न किया गया। पूरे व्यवस्था को अच्छे से सम्पन्न करने के लिए श्री केशब चन्द्र सिंघा रॉय, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) ने सभी का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर उप कमांडेंट श्री पवन जोशी, उप संचालक औद्योगिक

स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, श्री राहुल पटेल, जिला अग्नि अधिकारी श्री प्रमोद जोगी एवं उनके टीम, अदानी पावर के सुरक्षा अधिकारी श्री संदीप सिंह, श्री जाकिर खान, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एनटीपीसी लारा के सुरक्षा विभाग एवं उच्च अधिकारी उपस्थित रहे।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

More Articles Like This

error: Content is protected !!