रायगढ़ / जिले से सत्यानंद राठिया,राधेश्याम राठिया,श्रीकांत सोमावार,सुभाष पाण्डेय,सतीश बेहरा,सुरेश गोयल,पवन शर्मा गोकुल पटनायक अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए
सुंदरगढ़: छत्तीसगढ़ के लोकसभा के चुनाव समाप्त होने के बाद से हीं छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के साथ ही उनका पूरा मंत्री मंडल,विधायक एवम सांसद प्रत्याशी सहित वरिष्ठ नेता गणों का छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती प्रदेशों में भी चुनाव अभियान में भेजा जा रहा है,वही छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य ओडिसा जहां का सामाजिक समीकरण एवम खान पान छत्तीसगढ़ प्रदेश से बिलकुल मिलता है वहां पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी लगातार लोकसभा एवम विधानसभा क्षेत्रों में आमसभा को।संबोधित कर रहे ,कल सुंदर गढ़ लोकसभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री जोएल उरांव एवम विधानसभा प्रत्याशी श्रीमती कुसुम टेटे के लिए सुंदरगढ़ विधानसभा के बिलाईमुंडा मंडल के ग्राम लूआबहाल में जोरदार गरजे उन्होंने ओडिसा सरकार पर आरोप लगाते हुए हुआ की इस सरकार पर एक साजिश की तहत एक प्रशासनिक अधिकारी ने कब्जा कर रखा है और वो आने वाले समय में अघोषित रूप से अपने आप को वहां का मुख्यमंत्री घोषित कर रखा है,दक्षिण भारतीय ये अधिकारी वहां के मुख्यमंत्री की पूरे अधिकार अपने पास रखा है जिसको ओडिसा की जनता बर्दाश्त नहीं कर सकती और इस बार इस सरकार को उखाड़ फेंकने को दिन संकल्पित है,अगर ओडिसा में हमारे भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती है तो हम मोदी जी की गारंटी
के तहत जैसे आपके पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ की तर्ज पर 18 साल से 60 वर्ष की महिलाओं को 1 हजार रुपए प्रति महीना, तेंदू पत्ता संग्राहकों को बोनस की राशि छत्तीसगढ़ की राशि के बराबर दी जाएगी,ओडिसा में जहां किसानों से धान खरीदी 25 सौ रुपए में की जाती है वही छत्तीसगढ़ की तर्ज पर वहां भी 31 सौ रुपया की राशि दी जाएगी,श्री साय ने जनता को संबोधित करते हुए डबल इंजन सरकार के कई फायदे गिनाए जिसका लाभ छत्तीसगढ़ में प्राप्त हो रहा है ! आज की इस सभा को सुंदरगढ़ से विधानसभा प्रत्याशी श्रीमती कुसुम टेटे,रायपुर के विधायक पुरंदर मिश्रा,गोकुल पटनायक,संतोष साव,स्नेहलता सिदार ने भी संबोधित किया !
आज की इस आमसभा में रायगढ़ जिले से पूर्व विधायक सत्यानंद राठिया,लोकसभा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया,श्रीकांत सोमावार,सुभाष पाण्डेय,सतीश बेहरा,सुरेश गोयल,पवन शर्मा,गोकुल पटनायक,जतिंद्र साव,अमल साय वही ओडिसा से अजय पटेल,प्रेम सागर उरांव,माधव बारीक, रूबी नायक,संजय दाश,रतींद राय,अनिल यादव,ज्ञानू मोदी,राजेश बेहरा,लक्ष्मी पटेल,दयानंद पटनायक,विवेक बेहरा,जसपाल बेहरा,जागेश बेहरा, मिनकेतन बेहरा,आशीष मिश्रा,संजय पटनायक,रामचरण कुंभकार,देवनारायण साहू,बाबूलाल गुप्ता,युधिष्ठिर यादव,प्रेम सागर ओरंव,राजेश पटेल,राजीव पंडा,कलाकृष्ण उरांव,अरुण प्रधान,जयकृष्ण मांझी,उपेंद्र मल्लिक,संतोष पंडा,दयानिधि शाह,ऋषिकेश शाह,उमाशंकर प्रधान,पलटन कंवर,घनश्याम पंडा शामिल रहे !