spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026

पुलिस ने आपरेशन मुस्कान का विशेष अभियान चला कर 4 राज्यों से 11 मासूमों को बरामद कर उनके परिजनों को सौंपा

spot_img
Must Read

जशपुर. 03 अगस्त. (रमेश शर्मा)

जशपुर जिले में पुलिस ने गुमशुदा बच्चों की खोजबीन के लिए ” आपरेशन मुस्कान ” का विशेष अभियान चला कर 4 राज्यों से 11 मासूमों को बरामद कर उनके परिजनों को सौंपा है. महीने भर के इस अभियान में पुलिस ने 4 शातिर बदमाशों के भी जेल भेजा है.

जशपुर जिले की पुलिस ने हिमाचल प्रदेश, मुंबई, गोवा और दिल्ली के बदमाशों के ठिकानों पर दबिश देकर उनके चंगुल में फंसे 2 बालक और 9 नाबालिग बच्चियों को सकुशल बरामद किया है. अपने गुमशुदा बच्चों की सूचना मिलते ही शहर शहर की खाक छान रहे उनके परिजनों को अब राहत की सांस मिल पाई है.

दरअसल, यंहा मानव तस्करी के लगातार हो रहे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने गांव गांव में जागरूकता अभियान पर जोर दिया है. स्कूल और हाट बाजार में पुलिस व्दारा महिलाओं के साथ घटित होने वाले अपराधों का ब्यौरा देकर सुरक्षा के उपायों की जानकारी दी जा रही है.
ऐसे आयोजन में पुलिस अधीक्षक डी.रविशंकर, महिला पुलिस ऑफिसर प्रतिभा पांडेय सहित अनुभवी पुलिस की टीम उपस्थित रहती है. इस दौरान पुलिस अधीक्षक अपने पुराने स्मरणों के साथ काफी खुशनुमा माहौल में लोगों को आत्मीयता के साथ समझाईश देते हैं. इसी के परिणाम स्वरूप पुलिस को अपराधियों के बारे मे समय पूर्व ही सूचना मिलने लगी है. इससे दो राज्यों का सरहदी जिला मे कानून व्यवस्था में भी मजबूती देखने को मिल रही है.
पुलिस अधीक्षक डी.रविशंकर का कहना है कि मानव तस्करी के अपराधो के साथ अन्य मामलों में भी अंकुश लग पा रहा है.

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

राहुल गांधी ने संसद में हिंदुओं को हिसंक बताया था :- विकास केडिया

विकास केडिया ने दी कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव को सलाह..सवाल की बजाय माफी मांगे कांग्रेस रायगढ़ :- भाजपा महामंत्री विकास...

More Articles Like This

error: Content is protected !!