रायगढ़। मंगलवार की सुबह मेयर श्रीमती जानकी काटजू, कमिश्नर श्री संबित मिश्रा सहित निगम के अधिकारियों ने वार्ड क्रमांक 42 अमलीभौना व बजरंगपारा का निरीक्षण किया। इस दौरान वार्ड की समस्याओं से मेयर व निगमायुक्त श्री मिश्रा ने जानकारी ली और वार्ड के लिए स्वीकृत कार्यों को जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
सुबह 7:00 बजे से बिलासपुर मुख्य मार्ग अमलीभौना से निरीक्षण शुरू हुआ। इस दौरान अमलीभौना स्कूल होते हुए दूसरे छोर के मुख्य मार्ग तक निरीक्षण किया गया। इस दौरान सीसी सड़क के किनारे में बने नालियों की सफाई कराने एवं नाली के बगल उगे बड़े बड़े घांस छीलने के निर्देश दिए गए। इसी तरह एक घर के बगल में नाली के पानी छोड़ने और गंदगी फैलाने की शिकायत मिली, जिसपर मकान मालिक पर

कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इसके बाद अमलीभौना के नीचे बस्ती की ओर तालाब तक निरीक्षण किया गया। तालाब के किनारे दूसरे छोर की ओर मुक्तिधाम निर्माण प्रस्तावित है। इसपर जमीन अधिग्रहण संबंधित कार्यवाही करने और निर्माण के लिए पुनः टेंडर जारी करने के निर्देश दिए गए। इसी तरह ग्रामीणों ने तालाब में मुख्य मार्ग की ओर से नाली के पानी आने की शिकायत की। इसपर जांच कर नाली के पानी को अन्यत्र डाइवर्ट करने की बात कही गई। निरीक्षण के दौरान वार्ड की महिलाओं ने तालाब से लगे नजूल भूमि को महिला स्व सहायता समूह को सब्जी उगाने के लिए देने की मांग की। मेयर श्रीमती काटजू ने आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही। इसी तरह सीसी सड़क निर्माण और सार्वजनिक शौचालय को शुरू करने की मांग की गई, जिसपर श्रीमती काटजू ने महिला स्व सहायता समूह को समिति बनाकर शौचालय का संचालन करने और शौचालय को पूर्ण कर समिति को सौंपने के निर्देश दिए। इसके बाद बजरंगपारा का निरीक्षण किया गया। इस दौरान बजरंगपारा में निर्मित आईएचएसडीपी कॉलोनी का जायजा लिया गया। यहां जगह जगह गंदगी पसरी थी। कॉलोनी के बीच में खाली स्थानों पर भी बेहद गंदगी फैली हुई थी, जिसपर वहां के लोगों द्वारा ही घरों के बाहर खाली स्थानों पर कचरा फेंकने की बात सामने आई। इस पर मोहल्ले के लोगों को बुलाकर कॉलोनी की सफाई रखने की बात कही गई। इस दौरान मेयर श्रीमती काटजू ने कॉलोनी में समिति बनाने और कचरा नहीं फैलाने, कॉलोनी को साफ सुथरा रखने की अपील की। इसी तरह वार्ड के सफाई दरोगा व सुपरवाइजर को गैंग लगाकर कॉलोनी की सफाई कराने के निर्देश दिए। इस दौरान महिलाओं ने पानी की समस्या आने की बात कही, जिसपर कमिश्नर श्री मिश्रा ने पानी के फ्लो की जांच करने और समय पर पानी उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री सुतीक्षण यादव, कार्यपालन अभियंता श्री नित्यानंद उपाध्याय, कांग्रेस नेता श्री अमृत काटजू सहित निगम के विभाग प्रमुख अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।










