आज जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिला कार्यकाणी द्वारा जिला कलेक्टर श्रीमती रानू साहू जी से मुलाकात की है और उन्हें अवगत कराया कि वर्ष 2021 में शासकीय स्तर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने नगर पंचायत सरिया के तहत सरिया लोगों को भवन अनुज्ञा प्रारूप नियम 27 के तहत प्रमाण पत्र बांटे थे इसी अनुक्रम में वार्ड नंबर 5 सरिया के निवासी खीर सागर सिदार आत्मज स्व संतोष सिदार जो कि लगभग उम्र 29 वर्ष का है और उसके मां-बाप इस दुनिया में नहीं है वर्ष 2021 में कार्यालय नगर पंचायत सरिया जिला रायगढ़ के मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा उसे भवन निर्माण अनुज्ञा प्रारूप नियम 27 प्रधान करते हुए मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने आश्वासन दिया था कि 4 माह के भीतर उसको प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास प्रदान किया जावेगा और ऐसा वादा करते हुए उन्होंने उक्त शिरसागर को पूरा ने बनाया मकान को तोड़ देने का निर्देश दिया उत्तम मुख्य नगरपालिका अधिकारी के आश्वासन पर उक्त भोले भाले आदिवासी ने अपना पुराना मकान माह सितंबर 2021 में तोड़ दिया यह कि मकान तोड़ने के उपरांत योग्य जगह पर बड़ी मुश्किल से बरसात के मौसम में निवास कर रहा है वह अनेक बार सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटकर थक चुका है ऐसी परिस्थिति में ज्ञापन जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे द्वारा श्रीमान के समक्ष इस आशा के साथ प्रस्तुत किया जा रहा है कि 1 माह के भीतर प्रधानमंत्री आवास दिलाया जाए अन्यथा परिस्थिति में जनता कांग्रेश छत्तीसगढ़ जे के नेतृत्व में सरिया में आवास हेतु आंदोलन किया जाएगा इस दौरान जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिला अध्यक्ष आशीष उपाध्याय जिला उपाध्यक्ष प्रिंकल दास अजीत जोगी युवा मोर्चा के अध्यक्ष श्री जय प्रकाश सोनी अजीत जोगी महिला मोर्चा अध्यक्ष पायल राजपूत जिला सचिव तुला राम देवांगन महासचिव श्रावण सिदार सहित समस्त कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे
Must Read










