रायगढ़ / हिंदू मान्यताओं के अनुसार इस वर्ष पूरे 2 महीने का सावन है। सबके आराध्य देव महादेव की जहां भक्ति में भक्तगण लीना हैं कहीं महायज्ञ तो कहीं रुद्राभिषेक, तो बड़े-बड़े कार्यक्रम किए जा रहे हैं। रविवार की शाम को अचानक केलो नदी के बीचों बीच शिवलिंग दिखा। पवित्र महीना सावन चल रहा है इस बीच शिवलिंग का दिखाना किसी चमत्कार और दुर्लभ दर्शन से कम नहीं है फिर क्या लोगों का शिवलिंग को देखने के लिए हुजूम उमड़ा पाड़ा यह बात पूरे शहर में आग तरफ फैल गई। मरीन ड्राइव खचाखच लोगों से भरी रही। कुछ ही घंटे में दूर-दूर से लोग इस शिवलिंग के दर्शन करने आने लगे और भोले बाबा के नदी में शिवलिंग प्रकट होने की बात मानो स्वयं शंकर भगवान अवतरित हो गए हैं।
कुछ समय बाद यह पता चला कि यह, शिवलिंग विकास केडिया द्वारा चलाए जा रहे अखंड ओम नमः शिवाय जाप, में जिस शिवलिंग के ऊपर रुद्राक्ष को बांधा गया था यह वही शिवलिंग है जिसे आज केलो नदी में विसर्जन किया गया है। जो पानी कम होने के कारण ऊपर की ओर आ गया।










