spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026

ओडिशा यूनियन की दादागिरी चरम पर रायगढ़ टेलर मालिक संघ के सदस्य का लोहे के रॉड से मारकर सर फोड़ा एनटीपीसी लारा में रायगढ़ यूनियन के सदस्य पहुंचे पुसौर थाना

spot_img
Must Read

रायगढ़। जिले में ट्रेलर संघ की सक्रियता हमेशा सामाजिक कार्यो में व अन्य गतिविधियों में प्रमुखता से रही है। काफी समय से ओडिशा के ट्रेलर व्यापारी छत्तीसगढ़ में हावी है और स्थानीय ट्रेलर मालिको के साथ मार पीट गाली व दुर्व्यवहार किया जाता है। NTPC से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां स्थानीय लोगो की गाड़ियों को लाइन में पीछे खड़े करके दिन भर आगे बढ़ने नही दिया गया जिससे ट्रेलर मालिक संघ के सदस्य रवि रंजन और समसाद वहा पहुंचकर गाड़ियों को आगे बढ़ाने लगे तो ओडिशा यूनियन के कुछ सदस्य और ड्राइवर रवि और समसाद के साथ रॉड से हमला कर दिए,जिससे रवि का सर फट गया,इसके साथ साथ उसकी कार में भी तोड़ फोड़ की गई। । जिससे स्थानीय ट्रेलर मालिको में काफी ज्यादा आक्रोश का माहैल है। पूर्व में ओडिशा में भी वे यह सब हरकत करते आये है अब स्थानीय जगह आकर भी गुंडागर्दी कर रहे है। ट्रेलर मालिक संघ रायगढ़ ने इसकी शिकायत और FIR दर्ज करवाने भारी संख्या में पुसौर थाना पहुचे है।ओडिशा की गाड़ियां वैसे भी बिना परमिट के छत्तीसगढ़ में चल रही है,और यूनियन के कहा रायगढ़ में घुसकर उनकी ऐसी हरकत यूनियन कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।।जल्द ही यूनियन के द्वारा ओडिशा यूनियन के खिलाफ कठोर कार्यवाही के लिए ओडिशा के गाड़ी मालिक तैयार रहे।।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

गारे पालमा सेक्टर-1 : जनसुनवाई निरस्त, फिर भी लोगों का विरोध बरकरार

तमनार - तमनार क्षेत्र के गारे पालमा सेक्टर-1 परियोजना को लेकर प्रस्तावित जनसुनवाई भले ही प्रशासनिक कारणों से निरस्त...

More Articles Like This

error: Content is protected !!