रायगढ़ / बीते शनिवार की शाम को जेपीएल तमनार कंपनी में पदस्थ एजीएम का बेटा की टीपा खोल पिकनिक स्पॉट में डूबने की खबर मिली।
उल्लेखनीय है कि जेपीएल तमनार में कंपनी में कार्यरत अफसर का पुत्र शनिवार को शेखर शर्मा जो की पंजाब चंडीगढ़ में नौकरी करता है। जिसकी उम्र लगभग 25 वर्ष बताई जा रही है। जो घरवालों को बिना बताए हुए छुट्टियों पर पंजाब से घर आया। लेकिन घर नहीं पहुंचा दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए सीधा टीपाखोल चला गया,
टीपाखोल में सभी दोस्तों के साथ नहाने के दौरान गहरे पानी में पहुंच गया। जिससे वह डूबने लगा, बाकी उसके दोस्त शेखर को डूबते हुए देख दूर भागने लगे किसी ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की, पास में मौजूद लोगों ने उनसे पूछा तो कहने लगे कि शेखर डूब रहा है। टीपाखोल के पास मौजूद लोगों ने तत्काल ही कोतरा रोड थाने में फोन कर इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सबसे पहले सभी लड़कों से पूछताछ की उसके पश्चात घरवालों को इस घटना की सूचना दी गई। गोताखोरों द्वारा शव की खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन अंधेरा हो जाने के कारण उसे ढूंढा नहीं जा सका।
वही रविवार की सुबह गोताखोरों द्वारा शेखर की बॉडी को निकाल लिया गया है जिसे तत्काल ही पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, तत्पश्चा घर वाले को शव दे दिया गया है तो वही पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है सभी दोस्तों से पूछताछ की जा रही है। किसी प्रकार की साजिश की तहत सभी लड़कों ने मिलकर शेखर को मारा होगा यह सब अनुमान लगाया जा रहा है। जब घर वालों को पता चला कि पानी में डूबने से मौत हो गई तो घर वालों का चौका देने वाला बात सामने आई, की शेखर को तैरना बहुत अच्छे से आता था उसके बावजूद भी वह कैसे पानी में डूब गया अनेक प्रकार के सवाल उत्पन्न हो रहे हैं।
बहरहाल पीएम की रिपोर्ट जब तक नहीं आई है तब तक कुछ कहा नहीं जा सकता फिलहाल सभी लड़कों से पुलिस की कड़ी पूछताछ चल रही है जिसमें कुछ बड़ा खुलासा हो सकता है।










