रायगढ़ – शहर में मीना बाजार उचित स्थान पर लगाने को लेकर न्यूज और अखबारों के साथ – साथ सोशल मीडिया पर जंग छिड़ी हुई है, मीना बाजार के विषय को लेकर लोग लगातार अपने अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं।
ज्ञात हो कि संस्कारधानी रायगढ़ में हर वर्ष ऐतिहासिक जन्माष्टमी पर्व को लेकर रायगढ़ में मीना बाजार लगाने की बहुत पुरानी परंपरा रही है,यहां जन्माष्टमी बड़े ही धूम धाम से मनाई जाती है।
यूवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष जायसवाल ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि रायगढ़ में जन्माष्टमी बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ मनाई जाती है, जिसकी चर्चा ना केवल प्रदेश ही अपितु देशभर में होती है,रायगढ़ की ऐतिहासिक जन्माष्टमी पर्व, मेले पर ज़िले भर से लोग शामिल होते ही हैं ,उसके साथ साथ प्रदेश भर से श्रद्धालू यहां जन्माष्टमी की खूबसूरती देखने आते हैं,इसी को लेकर शहर में हर वर्ष मीना बाजार भी लगाया जाता है।
श्री जायसवाल ने कहा कि मीना बाजार लगाने को लेकर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रही है इससे रायगढ़ में वर्षो से मनाई जा रही ऐतिहासिक जन्माष्टमी पर्व ,मेला की ख्याति पर बुरा असर पड़ रहा है,जो किसी भी नज़रिये से ठीक नही है,मीना बाजार लगाने और नही लगाने की चर्चा के कारण जन्माष्टमी परंपरा,एवं नगर वाशियों की उत्सुकता पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है,एवं रायगढ़ से बाहर उक्त विषय की नकारात्मक चर्चा हम नगर वासियो के लिये उचित नही है, उक्त बातें को लेकर उन्होंने जिला प्रशासन से विशेष तौर पर आग्रह किया है, कि मीना बाजार को लेकर हो रही तरह – तरह की चर्चा पर जल्द ही उचित निर्णय लेकर इस विषय पर विराम लगा देना चाहिए,ताकि हमारे शहर के पारंपरिक जन्माष्टमी मेला पर्व के नाम पर आगे किसी तरह की कोई बहस औऱ तनाव की स्थिति निर्मित न हो,और पूरे नगर वासी अपने अपने स्तर में जन्माष्टमी उत्सव धूमधाम से मनाया जाने और हर्ष उल्लास की तैयारियों में जुट जाएं।