spot_img
spot_img
Thursday, January 29, 2026

दो दिनों में ही सवा आठ लाख “ॐ नमः शिवाय” का हुआ जाप , सवा महीने में सवा करोड़ से अधिक जाप होने की संभावना, महिलाओं , बच्चों और बुजुर्गों की लगातार बढ़ रही है संख्या

spot_img
Must Read

दो दिनों में ही सवा आठ लाख “ॐ नमः शिवाय” का हुआ जाप , सवा महीने में सवा करोड़ से अधिक जाप होने की संभावना,
महिलाओं , बच्चों और बुजुर्गों की लगातार बढ़ रही है संख्या

रायगढ़। धर्म रक्षा समिति और हिंद सेवक समिति के सामूहिक तत्वाधान में आयोजित अखंड “ॐ नमः शिवाय” महामंत्र जाप के आयोजन की चर्चा इन दिनों समूचे रायगढ़ सहित पूरे छग में हो रही है।

आयोजन समिति के संरक्षकद्वय दिलीप मोड़क, विनोद अग्रवाल, संयोजक विकास केडिया, सहसंयोजक सी वी शर्मा, व्यवस्थापक पंकज कंकरवाल , प्रसार प्रचार प्रमुख सुरेंद्र पांडेय , पी सी मिश्रा, कोषाध्यक्ष तुषार तिवारी सहित संस्था के अन्य दो दर्जन के करीब पदाधिकारी व स्वयंसेवक लगातार इस धार्मिक आयोजन को और अधिक भव्य और अभूतपूर्व बनाने की दिशा में प्रयासरत दिखाई दे रहे है।

समिति से जुड़े विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो सवा महीने तक चलने वाले इस अखण्ड ॐ नमः शिवाय के जाप के कार्यक्रम में शुरुवाती दो दिनों में ही लगभग सवा आठ लाख पंचाक्षारी महामंत्र का जाप संपन्न हो चुका है जिसमें आगंतुक शिवभक्तों द्वारा किए गए जाप की संख्या करीब सवा छह लाख है जबकि इस शिवभक्ति समागम कार्यक्रम के लिए ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर से आए हुए पंडितों द्वारा करीब दो लाख मंत्रों का जाप किया गया है जिससे समूचे क्षेत्र और रायगढ़ का माहौल शिवमय हो गया है।

इस कार्यक्रम की सबसे खास बात जो प्रथम दृष्टया नजर आ रही है वह है कि पूरे दिन पंडाल में शिवभक्तों की उपस्थिति रहती हैं जिसमें विशेष रूप से महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को पूरे श्रद्धा और भक्ति भाव से जाप करते देखना अभूतपूर्व अनुभव है।

बता दें कि इस पूरे कार्यक्रम को लेकर रायगढ़ अंचल सहित छग में खूब चर्चा हो रही है, सावन मास में वैसे भी शिवभक्ति का विशेष महत्व होता है और इस धार्मिक आयोजन को स्थानीय शिवभक्त बहुत सराहा रहें हैं उनके मुताबिक जहां कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ५१ हजार रुद्राक्ष बीज से तैयार आठ फीट का शिवलिंग है वहीं वे पार्थिव शिवलिंग पूजन व्यवस्था और अखण्ड जाप कार्यक्रम की भी खूब प्रशंसा कर रहे है।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

राहुल गांधी ने संसद में हिंदुओं को हिसंक बताया था :- विकास केडिया

विकास केडिया ने दी कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव को सलाह..सवाल की बजाय माफी मांगे कांग्रेस रायगढ़ :- भाजपा महामंत्री विकास...

More Articles Like This

error: Content is protected !!