सत्ता और संगठन में बेहतर तालमेल के साथ प्रदेश में दोबारा सरकार बनाएगी कांग्रेस…शंकर लाल अग्रवाल कोषाध्यक्ष
रायगढ़ / मिशन 2023 के लिए कांग्रेस नेतृत्व सत्ता और संगठन में सर्जरी कर पार्टी में संतुलन बनाने की कोशिश कर रही है। जिसके चलते छत्तीसगढ़ के सत्ता और संगठन में फेरबदल कर पार्टी नेताओं को अलग-अलग दायित्व सौंपा गया है। पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के कार्यकाल पूर्ण होने के बाद उन्हें राज्य में मंत्री बनाया गया। उनके जगह सांसद दीपक बैज को पीसीसी चीफ बनाया गया है। नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यभार संभालते हुए उन्होंने 15 जुलाई को राजीव भवन में अपने दायित्व निर्वाहन का शपथ लिया है। वहीं राज्य सरकार में मंत्री बनाए गए पूर्व पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने भी 14 जुलाई को मंत्री पद की शपथ ली है। संगठन में हुए फेरबदल को लेकर रायगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष एवं क्षेत्र के लोकप्रिय नेता शंकरलाल अग्रवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि पीसीसी चीफ मोहन मरकाम का कार्यकाल स्वर्णिम रहा और उन्हें संगठन में उनके साथ काम करने का सुनहरा अवसर मिला। हालांकि शंकर लाल अग्रवाल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अध्यक्षीय कार्यकाल में भी कोषाध्यक्ष का दायित्व संभाल चुके हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के कार्यकाल में पार्टी हित में जमीनी स्तर पर काम हुए हैं। एवं नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सांसद दीपक बैज के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ता और अधिक मजबूती के साथ काम करेगी। शंकरलाल अग्रवाल ने नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज एवं मंत्री मोहन मरकाम को मंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में सत्ता और संगठन में बेहतर तालमेल है और सभी कार्यकर्ता मिशन 2023 की तैयारी में जुट गए हैं ।आने वाले विधानसभा चुनाव में 75 पार की परिकल्पना प्रदेश अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, डिप्टी सीएम टीएस बाबा, विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत सहित प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व के मार्गदर्शन में पूरा होगा। वर्तमान समय में विपक्ष मुद्दा विहीन है इसीलिए उनके नेता अनावश्यक बयानबाजी कर मीडिया में बने रहने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता पूरे ऊर्जा के साथ आम जनता के बीच प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को लेकर पहुंच रहे हैं। उन्होंने अंत में बताया कि सत्ता और संगठन के बेहतर तालमेल के साथ प्रदेश में कांग्रेस दोबारा सरकार बनाएगी।