विद्यालय के दसवीं कक्षा का परिणाम रहा शत प्रतिशत

तमनार / केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई 2021 में दसवीं के घोषित परीक्षाफल में ओपी जिंदल स्कूल सावित्री नगर तमनार में पुनः एक नव कीर्तिमान स्थापित किया विद्यालय का दसवीं कक्षा का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा और गौरवान्वित करने वाला भी है क्योंकि विद्यालय के 21 छात्र छात्राओं ने 90% से अधिक अंक अर्जित किया है इस वर्ष दसवीं की परीक्षा में फल 69 विद्यार्थी सम्मिलित हुए जिसमें से 21 में 90% 38 में 80% से अधिक अंक अर्जित किए 90% से अधिक अंक प्राप्त करने अपने माता पिता विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले विद्यार्थियों में क्रमशः अल्का पटेल 98.4% पिताश्री रवि कुमार पटेल माता श्रीमती गोमती पटेल राखी गुप्ता, 97.4% पिता श्री सेत कुमार गुप्ता माता श्रीमती सुचित्रा गुप्ता,ऋषभ पटेल 97.4% पिता श्री विनोद कुमार माता श्रीमती किरन वर्मा, ओम साई प्रसाद, 96.8% , यशवर्धन बोहिदार 96.2% रित्विक कश्यप 95.6% अंशिका सिंह 95.4% , अर्थव राज 96% , प्रशांत पटेल 94.8%, लक्ष्य 94.4%, अंशिका गर्ग 94.2%, आर्न महेसरिया 94.2%, मनीषा चौधरी 94% , आदित्य कुमार आहिर दार 92.2%, अदिति वर्मा 92.2%, हर्ष कुमार मौर्य 91.6% स्नेहा वर्मा 91.2%, समृद्धि सिंह 91.2%, लालकृष्ण चौधरी 91.2%, ऋषिका पैकरा 91% , प्रगति श्रीवास्तव 90.40%, । विषय वार अधिकतम अंक अंग्रेजी 99 अल्का पटेल, अंशिका गर्ग, ओम साईं प्रसाद, राखी गुप्ता, हिंदी 100 अल्का पटेल, संस्कृत 99 ,स्नेहा शर्मा गणित, 99 ऋषभ पटेल विज्ञान 98, यशवर्धन बोहि दार , सामाजिक विज्ञान 99 ऋषभ पटेल अल्का पटेल, यशवर्धन बोहि दार,
आईटी 99 ,राखी गुप्ता रही। ज्ञात रहे कि ओपी जिंदल स्कूल सावित्री नगर तमनार विगत वर्षों से बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठ परिणामों के लिए उल्लेखनीय रहा तथा पूरे प्रदेश में अपनी अलग पहचान बनाए विद्यालय अपने गरिमा मय अनुशासन एवं उच्च कोटि के
शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की मदद से ऐसे परिणाम हासिल करता आ रहा है इस गौरवान्वित करने वाली उपलब्धि पर जिंदल पावर लिमिटेड के यूनिट हेड भी श्री छविनाथ सिंह, श्री संदीप सांगवान उपाध्यक्ष मानव संसाधन एवं कर्मचारी सेवाएं समूह प्रमुख ऊर्जा के साथ समस्त जिंदल परिवार व क्षेत्रवासियों ने हर्ष व्यक्त किया तथा सफल विद्यार्थियों को उनकी इस उत्कृष्ट सफलता पर बधाई दी शाला के प्राचार्य श्री राधे वर्मा ने कहा कि उक्त सफलता का श्रेय विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम प्रबंधन समिति के सतत सहयोग शिक्षकों के मार्गदर्शन अभिभावकों व क्षेत्रवासियों के सहयोग से ही संभव हुआ।


ओपी जिंदल स्कूल, सावित्री नगर के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट परिणाम विद्यालय के बारहवीं कक्षा का परिणाम
तमनार. / केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई 2021 में 12वीं के घोषित परीक्षा फल में ओपी जिंदल स्कूल सावित्री नगर तमनार ने पुनः नव कीर्तिमान स्थापित किया। विद्यालय का बारहवीं कक्षा का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा और गौरवान्वित करने वाला भी है। क्योंकि विद्यालय के 15 छात्र छात्राओं ने 90% से अधिक अंक अर्जित किया है इस वर्ष 12वीं की परीक्षा में कुल 91 विद्यार्थी सम्मिलित हुए जिसमें से 15 ने 90, 36 ने 80 %और 52 ने 75 % से अधिक अंक अर्जित किए संस्थान के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा संपन्नता का साक्षात् उदाहरण प्रस्तुत करते हुए उत्कृष्ट अंक अर्जित कर संस्थान अपने अभिभावकों एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया। सीबीएसई 2021 में आयोजित 12वीं की परीक्षा में ओपी जिंदल स्कूल सावित्री नगर तमनार के 90% से अधिक अंक प्राप्त कर अपने माता-पिता विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले विद्यार्थियों में क्रमशःसना आलम 96.6% पिताश्री सरफराज आलम माता श्रीमती अंजूम आलम, अभिषेक कुमार सिंह 96.6% पिताश्री विजय प्रताप सिंह माता श्रीमती गीता सिंह, मानसी चौधरी 96.2% पिताश्री शंभू चौधरी माता श्रीमती शकुंतला चौधरी, दीप्ति भट्ट 95.6% , अपूर्व शर्मा 95.2%, हितेश कुमार पटेल 94% , रोहित खत्री 94% , शीतल नायक 93.6%, सिद्धि यादव 93.4%, सोमू बेरा 92.8%, मृदुला गुलहाने 92% , कमलेश कुमार साहू 91%, हितेश अग्रवाल 91%, रितुल सिंह 90.8%, सृष्टि पटेल 90.2%, विषय वार अधिकतम अंक अंग्रेजी 96 दीप्ति भट्ट, हिंदी 93 अमित मिश्रा, गणित 97 अभिषेक कुमार सिंह, भौतिक विज्ञान 95, मानसी चौधरी, शीतल नायक, अभिषेक कुमार सिंह, रोहित खत्री, रसायन विज्ञान 99 मानसी चौधरी, बायोलॉजी 94 अपूर्व शर्मा, एकाउंटिंग सोमू बेरा, बीएसटी 100 दीप्ति भट्ट , इकोनॉमिक्स 96 सिद्धि यादव आईपी 99 सना आलम, सीएस 96 सृष्टि पटेल रही।








