रायगढ़ / बीते शनिवार को दोपहर दो दोस्त अजय राठिया, उम्र 26 वर्ष, पिता (आंनद राम राठिया) दूसरा साथी दिगम्बर यादव, दोनों मनुवापाली के रहवासी हैं। मदिरापान के लिए कनक तुरा आए हुए थे। काफ़ी नशे की हालत में थे, और बाइक से अपने घर की ओर जा रहे थे, अजय राठिया नशे में धुत होकर बाइक को काफी तेज रफ्तार में चला रहा था वही पीछे बैठा हुआ उसका दोस्त दिगंबर यादव लगातार कहता रहा की मोटरसाइकिल को धीरे चला लेकिन अजय राठिया ने उसकी एक भी बात नहीं मानी और सकरबोगा गांव के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर गिर गई, जिसमें अजय राठिया को काफी गंभीर चोटे आई और पीछे बैठे हुए दिगंबर को भी चोटे आई, आसपास के लोगों ने दोनों को जिला अस्पताल भेज दिया, जिला अस्पताल पहुंचते हैं अजय राठिया की सांसों के रुक गई, वही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, दूसरे व्यक्ति को हल्की-फुल्की लगी हुई थी, जो फिलहाल खतरे से बाहर है।










