spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026

थाना प्रभारी कोतरारोड. ने ग्राम सरवानी में लगाया जनचेतना शिविर, बार्डर से लगे गांवों के मतदान केन्द्रों का किये निरीक्षण…

spot_img
Must Read

रायगढ़ । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार द्वारा क्राइम मीटिंग में दिए गए निर्देशों के अनुक्रम में थाना प्रभारी कोतरारोड़ उपनिरीक्षक गिरधारी साव द्वारा आज रायगढ-सक्ती जिले के बार्डर के गांव बरपाली, अरसीपाली और सरवानी के मतदान केंद्र का भ्रमण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया है तथा वहां के ग्राम कोटवारों को नियमित तौर पर थाने आने और गांव की गतिविधियों की जानकारी देने की हिदायत दिये । वहीं एसएसपी रायगढ़ के निर्देशन पर थाना प्रभारी द्वारा ग्राम सरवानी में जन चेतना शिविर लगाकर रहवासियों से पुलिस व अन्य विभागों से संबंधित शिकायतों की जानकारी लिया गया । थाना प्रभारी द्वारा अगामी चुनाव को लेकर ग्रामीणों को बाहरी तथा संदिग्ध व्यक्ति के आने-जाने की सूचनाओं का तत्काल आदन-प्रदान के लिये पुलिस अधिकारियों एवं बीट पुलिसकर्मी के संपर्क नंबर साझा किया गया तथा गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने और आपस में मिल जुल कर रहने, जुआ, शराब से दूर रहने प्रेरित किये । थाना प्रभारी द्वारा शिविर में ग्राम सरवानी के रहवासियों को वर्तमान में हो रहे साइबर फ्राड से बचने विविध उपायों के संबंध में जानकारी दिया गया तथा सुरक्षित यातायात के लिये यातायात नियमों का पालन करने कहा गया है । इस दौरान ग्राम सरपंच सरवानी हिरावन सिदार, निकट ग्राम लिटाईपाली के राकेश पटेल, ग्राम कुलबा के रोहित सिदार तथा काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

गारे पालमा सेक्टर-1 : जनसुनवाई निरस्त, फिर भी लोगों का विरोध बरकरार

तमनार - तमनार क्षेत्र के गारे पालमा सेक्टर-1 परियोजना को लेकर प्रस्तावित जनसुनवाई भले ही प्रशासनिक कारणों से निरस्त...

More Articles Like This

error: Content is protected !!