spot_img
spot_img
Thursday, January 29, 2026

गुण्डा बदमाश ने पुलिस में अच्छी पकड़ बताकर आरोपियों को जेल से छुड़ाने के नाम पर ग्रामीण से वसूले 5.40 लाख रूपये…

spot_img
Must Read

छाल पुलिस की आरोपी को बेनकाब, ठगी मामले में गुंडा बदमाश टिकेश डनसेना को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल…

रायगढ़ । छाल पुलिस ने ग्राम बरभौना निवासी कल्पेश्वर डनसेना के शिकायत पर थाना क्षेत्र के गुंडा बदमाश टिकेश डनसेना को प्रार्थीगण से ₹5,40,000 की धोखाधड़ी करने के अपराध में गिरफ्तार कर आज ज्युडिसियल रिमांड पर भेजा गया है ।

रिपोर्टकर्ता कपलेश्वर डनसेना पिता चैतराम डनसेना उम्र 38 वर्ष ग्राम बरभौना द्वारा आज थाना प्रभारी छाल के नाम पर आवेदन देकर बताया कि बरभौना निवासी टिकेश डनसेना जो वकालत करता है, पुलिस में अच्छी पकड़ होना बताया था । रिपोर्टकर्ता ने बताया कि उसका छोटा भाई गुलाब राम डनसेना तथा गांव के अन्य व्यक्तियों को थाना पंडरी रायपुर पुलिस ने दिनांक 01.06.2023 को पूछताछ के लिये लेकर गये थे । दिनांक 02.06.2023 को गांव के टिकेश डनसेना घर आकर बताया कि गुलाब राम डनसेना को रायपुर थाने से छुड़ा कर लाउंगा, जेल नहीं जाने दूंगा, पुलिस में अच्छी पकड़ है । टिकेश के आश्वासन में आकर कपलेश्वर और पकड़े गये गांववालों के रिस्तेदारों ने कुल 5,40,000 रूपये टिकेश को दिये किन्तु वर्तमान में सभी आरोपी रायपुर जेल में है, टिकेश डनसेना ने पकड़े गये आरोपियों को छुड़ाने के नाम पर कुल 5,40,000 रूपये लेकर धोखाधड़ी किया है ।

पीड़ित के आवेदन पर थाना प्रभारी छाल निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह बैस द्वारा आरोपी टिकेश डनसेना के विरुद्ध धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर तत्काल अपने स्टाफ के साथ आरोपी टिकेश डनसेना की पतासाजी कर हिरासत में लिये । आरोपी से पूछताछ कर आरोपी के कब्जे से धोखाधड़ी में प्रयुक्त एक ओप्पो कंपनी का स्क्रीन टच मोबाइल जप्त किया गया है । *आरोपी टिकेश डनसेना पिता श्रवण डनसेना उम्र 29 साल निवासी बरभौना थाना छाल* को आज छाल पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर JMFC धरमजयगढ़ के न्यायालय में पेश किया गया, जहां जेल वारंट पर आरोपी को जेल दाखिल किया गया है । आरोपी की पतासाजी, गिरफ्तारी में छाल थाना प्रभारी टीआई हर्षवर्धन सिंह बैंस, प्रधान आरक्षक छबि लाल पटेल, आरक्षक गोविंद बनर्जी , हरेंद्र पाल जगत ,सतीश जगत, राजा राम राठिया ,सूरज साहू, महिला आर.एमरेंसिया टोप्पो, रामकिशन पटेल की अहम भूमिका रही है ।

विदित हो कि आरोपी टिकेश डनसेना एक आदतन बदमाश किस्म का युवक है । आरोपी के विरुद्ध विभिन्न थानों में धोखाधड़ी, हत्या का प्रयास, डकैती जैसे संगीन मामले दर्ज हैं । छाल पुलिस द्वारा समय-समय पर आरोपी के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के साथ धारा 110 CrPC की कार्यवाही की गई है । वर्तमान में आरोपी टिकेश डनसेना का नाम थाना छाल के गुंडा बदमाश सूची में दर्ज है । टिकेश डनसेना के विरूद्ध शिकायती आवेदन पर प्राप्त होने पर शिकायत को गंभीरता से लेते हुये छाल पुलिस द्वारा तत्काल विधि अनुरूप कार्यवाही की गई है ।

*आरोपी टिकेश डनसेना का अपराधिक रिकार्ड*-

(1) थाना छाल के अपराध क्र . 74/2017 धारा 294 , 427 , 34 भादवि ,
(2) अपराध क्र . 72/2019 धारा 420 , 34 भादवि ,
(3) अपराध क्र . 48/2020 धारा 294 , 451 , 323 , 34 भादवि ,
(4) अपराध क्र0 160/23 धारा 420 भादवि
(5) थाना भूपदेवपुर के अपराध क्र . 108/2019 धारा 307 , 394 , 427 , 397 ,
395 , 120 ( बी ) , 34 भादवि ,
( 6) इस्तगासा क्र . 56/2016 धारा 107,116 ( 3 ) CrPC
(7) इस्तगासा क्र . 125/2020 धारा 107,116 ( 3 ) CrPC
(8) इस्तगासा क्र . 13/2020 धारा 110 ( ड ) CrPC

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

राहुल गांधी ने संसद में हिंदुओं को हिसंक बताया था :- विकास केडिया

विकास केडिया ने दी कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव को सलाह..सवाल की बजाय माफी मांगे कांग्रेस रायगढ़ :- भाजपा महामंत्री विकास...

More Articles Like This

error: Content is protected !!