रायगढ़ / एक बार फिर शहर के जिला चिकित्सालय सुर्खियां बटोर रहा है। शनिवार को इंदिरा नगर निवासी गोवर्धन को चाकू लग गई थी जिसे आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर इलाज करना छोड़ मरीज के परिजनों से बहस करने लगे।

उल्लेखनीय है कि बीते शनिवार को इंदिरानगर में गोवर्धन नाम का युवक अपने चाचा के यहां शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था रात लगभग 12:00 बजे, विजय चौहान अपने तीन साथियों के साथ आया, गाना लगाने की बात पर झगड़ा करने लगा, गाली गलौज मारपीट की स्थिति निर्मित हो गई। आरोपी युवक ने तैश में आकर गोवर्धन के पेट पर चाकू से वार कर दिया, चाकू पेट में आधा जा घुसा, मौके पर चीख-पुकार मच गई।
फिर क्या लहूलुहान लड़की को तत्काल ही परिवार वाले उसे जिला चिकित्सालय लेकर गए जहां अव्यवस्थाओं की पोल एक बार फिर खुल गई। कैजुअल्टी के नाम पर परिजनों से ही डॉक्टरों ने बहस करनी शुरू कर दी।

आपातकालीन के नाम पर सुविधा नहीं…

शहर के किरोड़ीमलनगर अस्पताल में आपातकालीन को बड़े बड़े अक्षरों में लिखा तो गया है लेकिन धरातल पर उसकी हकीकत कुछ और ही है किसी भी प्रकार के आने वाले मरीजों के लिए सुविधा ही नहीं है।
एंबुलेंस तक की व्यवस्था नहीं…
गंभीर हालत में युवक को स्कूटी में ही बैठा कर घरवाले मेडिकल कॉलेज लेकर गए यहां तक उसे एंबुलेंस भी मुहैया नहीं कराया गया।
अस्पताल के कर्मचारियों ने किया दुर्व्यवहार…
बेहद गंभीर हालत में घंटों खड़ा रहा युवक जिसे कर्मचारी बहस करने लगे तथा बदतमीजी तक पर उतर आए। दर्द से तड़पता रहा युवक।
बहरहाल घायल युवक मेडिकल कॉलेज के आईसीयू रूम में भर्ती कर दिया गया है। जहां उसकी हालत अभी बेहतर बताई जा रही है कोतवाली पुलिस द्वारा एफ आई आर दर्ज कर ली गई है। आगे की कार्यवाही जारी है।







