spot_img
spot_img
Thursday, January 29, 2026

युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित स्व.नंदकुमार पटेल जी की स्मृति में युथ कार्निवल का सेमीफाइनल आडिशन होटल ट्रिंनीटी में सम्पन्न हुआ

spot_img
Must Read

रायगढ़ – कला संस्कृति नगरी रायगढ़ जिला में

प्रतिभाओं की कमी नही है। प्रदेश में रायगढ़ जिला एक ऐसा जिला है जहां हर गली मोहल्ले में अलग अलग क्षेत्र जैसे गायन, संगीत, डांसिंग, खेल से जुड़े और ऐसे कला के क्षेत्र जुड़े कई कलाकार है रायगढ़ जिला की कला ना केवल प्रदेश में जानी जाती बल्कि यहां के कलाकारों की प्रशंसा देश भर में की जाती है। जिले में सिंगिग डांसिंग और खेल से जुड़े हजारों लोग है जिन्हे रायगढ़ से लेकर दिल्ली तक पहचाना जाता है। रायगढ़ कला और संस्कृति नगरी के नाम से जानी जाती है। परंतु इसमें बहुत से ऐसे भी प्रतिभाशाली लोग है जिनकी प्रतिभा आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण केवल अपनें मोहल्ले तक ही सीमित रह जाती है। यूवा कांग्रेस नेता आशीष जायसवाल और यूथ कांग्रेस के द्वारा शहर के ऐसे प्रतिभाशाली व्यक्तित्व को सामने लाने का काम कर रही है जिन्हे सही में आगे आना चाहिए आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण कुछ लोग अपनी कला को अपने घरों तक दबा के रख देते हैं। यूथ कांग्रेस इन दिनों शहीद नंदकुमार पटेल युथ कार्निवल के बैनर एक ऐसा कार्यक्रम करने जा रहे हैं जिसे लेकर युवाओं में ऊर्जा तो देखी ही जा रही है इसके साथ यह भी कहा जा रहा है कि इस कार्यक्रम से ऐसे लोगो को अपनी प्रतिमा दिखाने का अवसर मिलेगा जिन्हें केवल अपनें घरों तक ही सीमित रहना पड़ रहा था। कहने का आसय यह है कि शहीद नंदकुमार पटेल कार्निवल का आयोजन किया जाना है जिसको लेकर युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष जायसवाल और आशीष यादव के साथ साथ युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता कई दिनों से इस आयोजन को सफल बनाने में भिड़े है। बता दें कि शहीद नंदकुमार यूथ कार्निवल आयोजन को लेकर शहर के ऐसे प्रतिभाओं को आगे बढ़ाया जाएगा जिन्हें हकीकत में बढ़ना जरूरी है।
उक्त कार्यक्रम को लेकर युवा कांग्रेस द्वारा यूथ कार्निवल में भाग लेने वाले कलाकारों , डांसर सिंगिग जैसे क्षेत्रो में आगे बढ़ रहे यूवा वर्ग की कला को पहचान करने के लिए अलग अलग दिन ऑडिशन करवाया जा रहा है। यूथ कार्निवल आयोजन को लेकर सिंगिग डांसिंग जैसे अन्य कलाकारों की प्रतिभा का ऑडिशन किया जा चुका है जिसमें जजों द्वारा ऑडिशन में भाग लेने वाले
युवाओं की प्रतिभा को सेमीफाइनल के लिए सलेक्ट किया गया था। जिसका सेमिफेयनल ऑडिशन होटल ट्रिंनीटी में आयोजित किया गया जिसमें डांस के जज रहे
अविनाश पांडे,और दीप्तांशु छडीमली,
मॉडलिंग में करिश्मा मेहरा( मिस छत्तीसगढ़ 2023)
हीना खान सारंगढ़ तो वहीं
सिंगिंग ऑडिशन में देवेश शर्मा, चंद्रकांति साहू , ने जज की भूमिका निभाते हुए ऑडिशन में भाग लेने वाले कलाकारों की प्रतिभा का पहचान किया है। बता दें कि शहीद नंदकुमार पटेल यूथ कोर्नीवल ऑडिशन के आयोजन की तैयारिया चल रही है,!
इसी को लेकर युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष जायसवाल ने बताया कि युवाओं की प्रतिभा को निखारने उन्हे आगे बढ़ाये जाने के उद्देश्य को सामने रखकर कला और संस्कृति की रायगढ़ नगरी में डांसिंग, संगीत , एवम अन्य कला को लेकर ऑडिशन किया जा चुका है। जिसका सेमीफाइनल आडिशन होटल ट्रिंनटी ग्रैंड में आयोजित किया गया। जिसमें अलग अलग जजों द्वारा संगीत, डांसिंग, सहित अन्य कलाकारों की कला का प्रदर्शन देखा गया। जिसमें जजों द्वारा फाइनल में पहुंचने वाले कलाकारों को चिन्हाकित किया गया है। कहा जा रहा है रायगढ़ में जल्द ही शहीद नंदकुमार पटेल युथ कार्निवल का आयोजन किया जाएगा उक्त कार्यक्रम का सेमीफाइनल ऑडिशन संपन्न हो चुका है। अब फाइनल को लेकर तैयारियां जोरो पर की जा रही है।
युवा कांग्रेस नेता श्री आशीष यादव ने बताया कि प्रदेश के नवनिर्माण में युवा बढ़- चढ़कर हिस्सा ले रहे है हमारे प्रदेश के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। अपनी प्रतिभा के दमपर समाज का हर युवा उच्चस्थान प्राप्त कर सकता है। शहीद नंदकुमार पटेल यूथ कार्निवल में भी ऐसे युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा जिन्हें आर्थिक समस्या के कारण मंच प्राप्त नहीं हो पाता है। यूथ कार्निवल के आयोजन से प्रतिभाशाली व्यक्तित्व को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

राहुल गांधी ने संसद में हिंदुओं को हिसंक बताया था :- विकास केडिया

विकास केडिया ने दी कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव को सलाह..सवाल की बजाय माफी मांगे कांग्रेस रायगढ़ :- भाजपा महामंत्री विकास...

More Articles Like This

error: Content is protected !!