रायगढ़। जिले की प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल ने सीबीएसई द्वारा जारी किए गए 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणाम में शानदार सफलता प्राप्त की है। संस्था के मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि 12वीं में 95.5 प्रतिशत अंक लाकर मधु पटेल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं कक्षा दसवीं में 97 प्रतिशत लाकर गिरीश पटेल ने प्रथम स्थान पाया है। इसके अलावा कक्षा 12वीं के साइंस में मधु पटेल, आर्या पटेल 94 प्रतिशत, प्रियांशु स्वाइन 93 प्रतिशत, अनवेशा पंडा 93 प्रतिशत, मनीष अग्रवाल 92 प्रतिशत, भेसज प्रधान 92 प्रतिशत, कोमेश पटेल 91 प्रतिशत, सुमित रंजन गुरू 91 प्रतिशत, छाया पटेल 90 प्रतिशत, राजीव जाटवर 90 प्रतिशत पाकर विज्ञान विषय के टॉप टेन में स्थान बनाये है। इसी तहर कामर्स विषय के लिए मुस्कान टंडन 92 प्रतिशत, आकांक्षा साहू 91 प्रतिशत, आरची गोयल 90 प्रतिशत,

इनल अग्रवाल ने 90 प्रतिशत, ईशा सिंह 88 प्रतिशत, श्रेया साव, सुहानी दासे 86 प्रतिशत, तमन्ना पटेल, गौरव सिंघानिया 85 प्रतिशत, तनिशा शर्मा 83 प्रतिशत लाकर टॉप टेन में स्थान बनाकर स्कूल का परचम लहरा दिया है। जबकि कक्षा 10वीं में गिरीश पटेल 97 प्रतिशत के बाद सानवी अग्रवाल 94 प्रतिशत, पीयूष पटेल, साहिल चौधरी 90 प्रतिशत, जॉन धृतलहरे, निली चौधरी, विशाल पटेल 87 प्रतिशत, अजय सोनी, प्रियांशु गुप्ता, अनुष्का शराफ, आर्यन शर्मा, 85 प्रतिशत लाकर उच्च स्थान प्राप्त किए है।

मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि संस्कार पब्लिक स्कूल में शिक्षा के उच्च स्तर को कायम रखा जाता है। शिक्षा के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास को भी ध्यान में रखकर अन्य गतिविधियां करवाई जाती हैं। संस्था की सफलता पर एक्टिंग डायरेक्टर सी.पी.देवांगन एवं प्राचार्या श्रीमती रश्मि शर्मा सहित सभी डायरेक्टर एवं शिक्षकों ने, पालकों ने बहुत-बहुत बधाई प्रेषित की है।










