सिंघनपुर कबरा पहाड़ की पुरातत्वता समेटा रायगढ़ अब साहित्य से भी समृद्धशाली है,छायावाद के प्रांगण में पल्लवित मुकुटधर पाण्डेय और 32 किलो वजनी किताब “तालतोय-निधि” सृजनकार राजा चक्रधर सिंह का सपना साकार होता दिख रहा है ।
हाल ही में रायगढ़ के साहित्यकारों की कर्मठता व साहित्य प्रेम इसका परिचायक है जिसमें सभी वृद्ध-युवा कलमकारों को बारी-बारी से मौका दिया जाएगा जिसमें उनकी एक रचना को बैनर में स्थान दिया जाएगा जिसके लगभग 1 माह बाद दूसरे साहित्यकार को मौका मिलेगा इस प्रकार लगभग 12 साहित्यकारों का वार्षिक सम्मान व काव्यपाठ होगा जिन्हें ससम्मान चक्रधरनगर स्थित इंदिरा नेहरु पार्क में काव्यपाठ कराया जाएगा । यह अनछुए,अनकहे साहित्यकारों तथा वृधत्व के शैय्या में मरणासन्न कलमकारों के लिए अनंन्तिम अनुपम उपहार होगा । इसमें सभी पटलों-अपटलों के छोटे-बड़े सभी साहित्यप्रेमियों को सुअवसर प्रदान किया जाएगा जिसके लिए पारदर्शिता को ध्यान में रखकर एक कार्यकारी टीम का गठन भी किया गया है,यही टीम इस आयोजन के प्रति उत्तरदाई होगी ।
समाजसेवी,छंद मार्गदर्शिका,एवं साहित्य की समदर्शिता को जीने वाली आशा मेहर’किरण’ की अगुवाई में यह अनोखा कार्यक्रम आयोजित हो रहा है ।बता दें आशा मेहर जी कई पटलों की प्रमुख पदासीन हैं तथा कोरबा के बाद रायगढ़ की साहित्यिक धरा को भी आशान्वित कर रही हैं । आशा जी नवीन कलमकारों के लिए एक सुनहरी रेखा खींच रही हैं जिससे कोई भी क्षेत्र सदैव गौरवान्वित होता है । इस मनोभाव को रायगढ़ की महापौर जानकी अमृत काटजू जी ने सराहा व प्रशंसा भी की जो उनकी साहित्य जीविका को दर्शाता है । इस उपक्रम को सभी क्षेत्रों से अद्भुत सफलता-बधाई संदेश व प्रशंसा मिल रही है ।
साहित्य स्वप्न द्रष्टाआ.अंजनी कुमार अंकुर जी के जन्मजयंती पर इसकी घोषणा हुई थी जिसे आगामी 24 जुलाई 2022 को दोपहर 3 बजे कमला नेहरू पार्क में आ.महापौर जी की उपस्थिति में अनावरित किया जाएगा,सभी साहित्य प्रेमी इस संदेश को साहित्यिक निमंत्रण समझकर उपस्थित हों तथा इस शुभकर्म के साक्षी बनें ।
इसके प्रमुख कार्यकर्ता आशा मेहर,सुधा देवांगन, अरविंद सोनी सार्थक, धनेश्वरी देवांगन,अजय पटनायक,प्रदीप कुमार,तेजराम नायक व गुलशन खम्हारी हैं ।उक्त जानकारी प्रांतीय मीडिया प्रभारी गुलशन खम्हारी’प्रद्युम्न’ ने दिया है ।
Must Read