रायगढ़ / नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 में पंचधारी की ओर जाती हुई सड़क के अगल-बगल भारी संख्या में लोगों द्वारा अवैध कब्जा किया गया है। ज्ञात हो कि 15 दिवस पूर्व ही सर्किट हाउस चांदमारी से पंचधारी की ओर जाने वाली पहाड़ के बीच से नई सड़क का निर्माण हुआ है यहीं पर भारी संख्या में कब्जा किया जा रहा है कुछ मकान भी निर्माण किए जा चुके हैं।

गौरतलब हो कि शासकीय जमीन होने का साइन बोर्ड भी लगा हुआ है उसके बावजूद भी स्थानीय नेताओं के रजामंदी पर इन खाली पड़े जगहों पर धड़ल्ले से अवैध कब्जा किया जा रहा है। आपको बताना चाहेंगे कि पंचधारी की ओर जाने वाली मार्ग निर्माण होने के पहले से ही कब्जे किए जा रहे हैं विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन जमीनों को अवैध तरीके से बेचा जा चुका है जिसमें पैसे का आदान-प्रदान भी हो गया है।

लकड़ी, बांस के खंभे तथा सीमेंट के खंभे, प्लास्टिक के रस्सी से अपने अपने जगहों को घेरा गया है।








