spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026

सभापति जयंत ठेठवार के नेतृत्व में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का हुआ भव्य स्वागत

spot_img
Must Read

रविवार दिव्यांगजन सांस्कृतिक रत्न सम्मान समारोह के आयोजन में आए संस्कृति खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत का चक्रधर नगर चौक में नगर निगम सभापति जयंत के नेतृत्व में सम्मानित पार्षद गण शहर महिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रानी चौहान, व एन एस यू आई के जिलाध्यक्ष आरिफ हुसैन प्रदेश युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष साथ मिलकर भव्य स्वागत किया गया
महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आरती कर तिलक लगाकर स्वागत किया है चक्रधर नगर चौक में बने स्टेज पर माननीय मंत्री जी के प्रथम नगर आगमन पर जयंत ने अपनी अभी साथियों के साथ एकता का परिचय देते हुए फूलों से बनी भव्य माला पहना कर सम्मानित किया

इसी दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता अमरजीत भगत जिंदाबाद के नारे के साथ साथ एनएसयूआई , महिला कांग्रेस , जयंत ठेठवार जिंदाबाद के नारे लगे रायगढ़ नगर निगम का सभापति कैसा हो जंयत ठेठवार जैसा हो के नारों के साथ काफिला को लेकर मंत्री महोदय जब आगे निकले तब उन्होंने स्वयं आगे आकर जंयत को अपनी वाहन में बैठाकर कार्यक्रम स्थल की ओर रवाना हो गए

जयंत के साथ महिला कांग्रेस अध्यक्ष रानी चौहान NSUI जिलाध्यक्ष आरिफ़ हुसैन ,युवा कांग्रेस नेता राकेश पाण्डेय
आदिवासी नेता दयाराम धुर्वे ,पार्षद प्रभात साहू , लखेश्वर मिरी गौतम महापात्र लक्ष्मी साहू,रत्थू जायसवाल ,मुरारी भट्ट , विमल यादव, विजय टंडन,लक्ष्मण महिलाने बसंत दास सुनील जांन तारा श्रीवस, कांग्रेसी नेता नारायण घोरे ,गणेश गोरे के पी साहु ,कौशिक मनोज साहू भौमिक, रावेंद पांडे के पूरी टीम भरत तिवारी ,प्रदीप मिश्रा गोपाल मेहर शाकिब अनवर ,मीनू गुप्ता ने जोश के साथ स्वागत किया और अमरजीत भगत जिंदाबाद जय जय जयंत के नारों से गूंजमान रहा तत्पश्चात कार्यक्रम स्थल के लिए के लिए आगे बढ़ा ।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

राहुल गांधी ने संसद में हिंदुओं को हिसंक बताया था :- विकास केडिया

विकास केडिया ने दी कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव को सलाह..सवाल की बजाय माफी मांगे कांग्रेस रायगढ़ :- भाजपा महामंत्री विकास...

More Articles Like This

error: Content is protected !!