जनसंपर्क अभियान में विधायक प्रकाश नायक ने पुसौर के ग्राम कारिछापर, सिहा, कोतासुरा,लंकापाली,नंदेली पहुंचकर जाना ग्रामीणों का हाल
रायगढ़- आज एक बार फिर आपसे मिलकर आपका हालचाल जानने आया हूं।आपके आशीर्वाद से विधायक बने चार वर्ष पूर्ण हुए।चार वर्षो से प्रदेश में कांग्रेस का शासन है।जब प्रदेश का मुखिया एक गांव का किसान व्यक्ति बना।तो उनके द्वारा गांव,गरीब,किसान,युवाओं के उन्नति को लेकर योजनाएं बनाकर कार्य किया गया।उक्त बाते विधायक प्रकाश नायक द्वारा पुसौर क्षेत्र में जारी सघन जनसंपर्क अभियान के दौरान वही गई।कांग्रेस ने चुनाव के पूर्व किसानों से धान की कीमत में बढ़ोत्तरी करने का वायदा किया गया था।जिसे प्रदेश के कांग्रेस की सरकार आते ही पूरा किया गया।3 वर्षो तक 25 सौ रुपए देने के बाद अब 26 सौ 40 रुपए प्रति क्विंटल की दर पर किसानों से धान खरीदी का कार्य कांग्रेस सरकार द्वारा किया जा रहा है।यही नहीं अगामी चुनाव मे कांग्रेस की शासन आने पर जहा प्रति एकड़ 20
क्विंटल 28सौ रुपए की दर से धान की खरीदी करने की घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा की गई है।इसके साथ ही युवा मितान क्लब के माध्यम विभिन्न सांस्कृतिक आयोजनों के लिए सालाना 1 लाख रुपए,भूमिहीन भाईयो को 7 हजार सालाना के साथ ही वृद्धा पेंशन को दर में भी वृद्धि करने का कार्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा किया गया है।गोमती साय सांसद है जो मुझसे बड़े पद पर है।परंतु रायगढ़ क्षेत्र में विकास के नाम पर उनकी उपलब्धि शून्य है। न ही कभी उन्होंने आपके बीच पहुंचकर आपके सुख दुख में शामिल होने की जहमत उठाई गई है।भाजपा के नेता सिर्फ वोट मांगना जानते है जिसके बाद उन्हें आमजन से कोई सरोकार नहीं होता है।कांग्रेस शासन द्वारा चलाई जा रही गांव ,गरीब,किसानों की जनहितैषी योजनाओं के सुचारु क्रियान्वयन हेतु कांग्रेस की सरकार प्रदेश के दुबारा बनना आवश्यक है।प्रदेश सरकार जहा आमजन की जेब में पैसा डालने का कार्य कर रही है तो वही केंद्र की भाजपा नरेंद्र मोदी की सरकार महंगाई बढ़ाकर वही पैसा निकालने का कार्य कर रही है।
लोगो की उम्मीदों पर उतर रहे खरे
गौरतलब हो कि विधायक प्रकाश नायक सघन जनसंपर्क के माध्यम लगातार जनजन तक पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुन उसका निराकरण कर रहे है।इसी क्रम में विधायक द्वारा पुसौर विकासखंड के ग्राम कारिछापर, सिहा, कोतासुरा,लंकापाली,नंदेली में सघन जनसंपर्क कर लोगो या हालचाल जाना।विदित हो कि विधायक प्रकाश नायक को अपने विधानसभा के समूचे क्षेत्र में मूलभूत सुविधा मुहैया कराने सदैव प्रयत्नशील ही देखा गया है।यही कारण है कि वे लगातार लोगो के बीच पहुंच उनसे सीधे संवाद के जरिए उनकी समस्याओं को न केवल गंभीरता से सुनते है।बल्कि उसके त्वरित निराकरण पर भी यकीन रखते है आमजन विधायक के समक्ष बेझिझक अपनी समस्याओं को रखते है।
इनकी रही उपस्थिति
आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से भुवनेशवर पटेल,भवानी शंकर यादव,मधु गुप्ता,श्यामलाल पटेल,
रोमांचल मालाकार, उमा शंकर चौधरी,अशोक चौधरी,सुभाष चौधरी,जगमोहन पटेल,जगनारायण पटेल, भोगीलाल सिदार सहित अन्य गणमान्य नागरिकों एवम् ग्रामीणों की उपस्थिति रही।