लापरवाही करने वालो पर की जाएगी कार्यवाही-जानकी काट्जू
रायगढ़ / शहर विकास के अंतर्गत चल रहे शहर में चल रहे सड़क निर्माण कार्य की शिकायत मिलने पर महापौर जानकी काटजू वार्ड क्रमांक 26 क्षेत्र में मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य का जायजा लिया गुणवत्ताविहीन कार्य को देखकर नाराजगी जताते हुए ठेकेदार को मानक मात्रा में मटेरियल डालकर निर्माण कार्य करने निर्देशित किया गया।
वार्ड क्रमांक 26 क्षेत्रवासियों द्वारा सड़क निर्माण में लापरवाही बरते जाने की शिकायत की गई जिसे संज्ञान में लेते हुए नगर निगम महापौर जानकी काजू लोक निर्माण विभाग प्रभारी विकास ठेठवार ,स्वास्थ्य प्रभारी संजय देवांगन ,जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री शाखा यादव एवं निगम के इंजीनियर यज्ञा बिदार राजेश पंडा द्वारा स्थल निरीक्षण कर सड़क निर्माण में शिकायत अनुसार लापरवाही पाई गई इंजीनियर की टीम द्वारा मानक यंत्रों से जांच उपरांत यह सामने आया कि
रोड का कार्य 4 इंच फ्लोरिंग किया गया है जबकि 6 इंच फ्लोरिंग करना था महापौर जानकी काटजू ने ठेकेदार को सख्त निर्देश देते हुए मानक मटेरियल सामग्री पूर्ण करते हुए दोबारा बनाने निर्देश दिया ।