spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026

रोक गए परीक्षा परिणामों एवं सरकारी भर्ती को लेकर ओपी ने भूपेश सरकार को घेरा

spot_img
Must Read

ओपी के सवालों से निरुत्तर हुई भूपेश सरकार

रायगढ़ :-भूपेश सरकार की ताजपोशी के बाद रिक्त पड़े सरकारी पदों एवम रोके गए विभिन्न परीक्षा परिणामों को लेकर ओपी चौधरी ने भूपेश सरकार को सवालों के कटघरे में खड़ा किया है l प्रदेश भाजपा महामंत्री ओपी चौधरी के बढ़ते चौतरफा हमलों से भूपेश सरकार आम जनता के सामने निरूतर हो गई है lओपी चौधरी ने कहा गांव गरीब किसान मध्यमवर्गीय परिवार की संतान बेहतर भविष्य एवम सुनहरे सपने बुनकर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी कर रहे हैं । लेकिन पिछले साढे 4 सालों में भूपेश सरकार ने जो अन्याय किया है उसका प्रमाण देते हुए ओपी चौधरी ने कहा स्वर्गीय अटल बिहारी की सरकार ने छत्तीसगढ़ी भाई बहनों के सपनो को साकार करने के लिए पृथक राज्य का गठन किया l भाजपा के पंद्रह सालो में एक छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के साथ जी रहा लेकिन भूपेश सरकार की नीतियों में उन्हें हताश निराश कर दिया l भूपेश सरकार के कार्यकाल के दौरान सरकार की कारगुजारियो का खुलासा करते हुए ओपी चौधरी ने बताया कि 2018 से छत्तीसगढ़ में सब इंस्पेक्टर की परीक्षा रुकी हुई है। 2018 से ही विधान सभा AG-3 का परिणाम रुका हुआ है। 2018 से छत्तीशगढ़ ACF का परीक्षा फल रोका गया है । 2021 से
छत्तीसगढ़ पीएससी चपरासी भर्ती का परिणाम रुका हुआ है।2021 से सी एस ई बी लाइन मेन भर्ती का परिणाम रुका हुआ है।2022 से सी एस ई बी कंप्यूटर आपरेटर भर्ती का परिणाम रुका हुआ है। पिछले दो सालो से राज्य इंजीनियरिंग सर्विस की भर्ती रुकी हुई हैं।2021 से सीजीपीएससी का परिणाम रुका हुआ है। 2018 से आवास एवं पर्यावरण विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर की भर्ती रुकी हुई है। आर्युवेद मेडिकल की परीक्षा रुकी हुई है ।आपकी सरकार आने के बाद फिजियोथेरेपिस्ट की परीक्षा रुकी हुई है । गृह विभाग साईंटीफिक आफिसर की परीक्षा रुकी हुई है
कैजुअल्टी मेडिकल आफिसर की परीक्षा रुकी है ।0शिक्षक भर्ती के लगभग 12 हजार पद निकाले जाने की घोषणा की गई थी लेकिन उनका अब तक कोई पता नही है। सहकारिता विभाग के लगभग 3 हजार और आयुष विभाग के लगभग 6 हजार पद खाली पड़े है। हर वादे को पूरा करने का शोर करने कांग्रेस बताए आखिर विभिन्न भर्तियां एवम परीक्षा परिणाम क्यों रुके हुए है। छतीशगढ़िया की और से सवाल पूछते हुए ओपी ने कहा चपरासी से लेकर डिप्टी कलेक्टर तक सब की परीक्षा रोककर छत्तीसगढ़ के समस्त युवा भाई बहनों का सफलता पूर्वक समय एवं भविष्य बर्बाद कर दिया l

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

राहुल गांधी ने संसद में हिंदुओं को हिसंक बताया था :- विकास केडिया

विकास केडिया ने दी कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव को सलाह..सवाल की बजाय माफी मांगे कांग्रेस रायगढ़ :- भाजपा महामंत्री विकास...

More Articles Like This

error: Content is protected !!