रायगढ़ / प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष शेख ताजीम शिक्षा विभाग के विधायक प्रतिनिधि नियुक्त होने के बाद शैक्षणिक गतिवितिधियो की जानकारी लेने जिला शिक्षा अधिकारी आर,पी,आदित्य के चेम्बर में पहुचे एवमं पुष्पगुच्छ भेट की गई। विदित हो कि रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक ने शेख ताजीम को शिक्षा विभाग की बड़ी जिम्मेदारी देते हुए विधायक प्रतिनिधि बनाया है l ताजीम ने संगठन में कई अहम जिम्मेदारी निभा चुके है पार्टी में लंबा अनुभव को देखते हुवे विधायक ने बड़ी जिम्मेदारी सौपी है ताजीम ने कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारी एवमं सभी स्कूल के प्राचार्यो के साथ मिल कर के शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ सभी वर्ग के जरूरत मंद छात्र छात्राओं को दिलवाने का प्रयास करेंगे l मुलाकात के दौरान सहायक संचालक श्रीमती दीप्ति अग्रवाल आर के कर्ण जनपत प्रतिनिधि चौहान सर,सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दीपक आचार्य,साजिद खान उपस्थित रहे।










