पत्थलगांव. 19 जुलाई.(रमेश शर्मा)
” विश्वास अभियान“ के तहत आज पत्थलगांव टीआई मल्लिका तिवारी ने यंहा के विभिन्न विद्यालयों में पहुंच कर एक दिवसीय जागरूकता की कार्यशाला आयोजित की गई. इस कार्यशाला मे उपस्थित विद्यार्थियों को पुलिस के कार्यों, सड़क पर चलने के नियम, ट्रैफिक सिग्नल, वाहन चलाते समय सावधानियां, साइबर क्राइम, एटीएम से ठगी, विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई.

महिला निरीक्षक मल्लिका तिवारी ने पुलिस टीम के साथ विद्यार्थियों को यातायात नियमों के बारे विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुये बताया गया कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाकर ही वाहन चलाएं, वाहन चलाते समय तीन सवारी बैठ कर वाहन न चलाएं, बिना लाइसेंस के वाहन न चलाएं, शराब सेवन कर वाहन न चलाएं, चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट पहनकर चलाएं, वाहन चलाते समय हमेशा समस्त दस्तावेज लेकर वाहन चलाएं और हमेशा यातायात नियमों एवं संकेतों का पालन करने हेतु विस्तारपूर्वक स्कूली छात्र-छात्राओं को समझाईस दी गई।

स्कूलों में उपस्थित विद्यार्थियों को साइबर अपराध (धारा, आईटी एक्ट) के बारे में जैसे, फोन पे, गूगल पे, फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर, इंस्टाग्राम, एनीडेस्क में होने वाली फ्रॉड के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया, साथ ही उन्हें सायबर टोल फ्री नंबर 1930 के संबंध में बताकर भविष्य में होने वाली फ्रॉड से बचने और बचाने के संबंध में स्कूली छात्र छात्राओं को विस्तारपूर्वक समझाईस दिया गया, साथ ही उन्हें मानसिक प्रताड़ना (टार्चर), महिलाओ के विरुद्ध होने वाले अपराध, पॉक्सो एक्ट, महिला संबंधी अपराध, टोनही प्रताणना, गुडटच-बैडटच, सांप काटने का उपायों को लेकर सभी उपस्थित छात्र छात्राओं को जानकारी दी गई। उपस्थित बालिकाओं को चाईल्ड हेल्पलाईन 1098, सायबर हेल्प लाईन नंबर 155260, 1930, महिला हेल्प लाईन 1091, पुलिस कंट्रोल रूम एवं थाना/चौकी तथा महत्वपूर्ण नंबरों के संबंध में भी बताया जा रहा है।










