spot_img
spot_img
IMG-20251028-WA0027
IMG-20251028-WA0035
IMG-20251028-WA0033
IMG-20251028-WA0029
IMG-20251028-WA0034
IMG-20251028-WA0038
Friday, December 5, 2025

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के बैनर तले सरिया वासियों ने दिया कलेक्टर रायगढ़ को ज्ञापन

IMG-20251028-WA0037
IMG-20251028-WA0044
IMG-20251028-WA0043
IMG-20251028-WA0036
IMG-20251028-WA0039
IMG-20251028-WA0041
Must Read

रायगढ़ /

नगर पंचायत सरिया वार्ड क्रमांक 15 के वासियों को जल्द मिले आवास पट्टा…आशीष उपाध्याय

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के बैनर तले आज नगर पंचायत सरिया के वार्ड क्रमांक 15 के लोगों ने जनदर्शन में जिला कलेक्टर को ज्ञापन पहुंचे जहां कलेक्टर के अनुपस्थिति में एस डी एम रायगढ़ श्री गगन शर्मा ने ज्ञापन लिया ज्ञात हो कि नगर पंचायत सरिया के वार्ड क्रमांक 15 सुविधाविहीन एवं मूलभूत सुविधाओं से वंचित एक वार्ड है। इस वार्ड में कुल 190 परिवार हैं जिनकी जनसंख्या करीब 640 है।यहां अति गरीब तबके के मजदूर तथा अनुसूचित जाति अनुसूचित जन जाति के लोग निवास करते हैं।पूर्व में इन्ही 190 परिवारों को नगर पंचायत सरिया द्वारा पुनर्वास के तहत इसी वार्ड न 15 में मुख्य बस्ती के पीछे बनाया गया था। यह जगह 5 एकड़ के एरिया में है पूरे सरिया में यही एक वार्ड है जो की प्रधान मंत्री आवास योजना और पट्टे कि सुविधा से वंचित है। प्रधान मंत्री आवास योजना एवम् पट्टे कि इसी मांग को लेकर आज नगर पंचायत सरिया के वार्ड क्रमांक 15 के लोगों ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के बैनर तले कलेक्टर रायगढ़ को ज्ञापन देने रायगढ़ पहुंचे जहां कलेक्टर की अनुपस्थिति में एस डी एम रायगढ़ ने ज्ञापन लिया। और लोगों को आश्वासन दिया कि 25 दिन के भीतर कुछ खास कारवाही पट्टे के संबंध में किया जाएगा।
जोगी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आशीष ने प्रेस को संबंधित करते हुए बताया कि अनेक बार कलेक्टर महोदय से निवेदन अपरांत भी वहा के लोगों को प्रधान मंत्री आवास प्राप्त नहीं हो सका यहां तक कि दिनाक 15,10,2021 को कलेक्टर महोदय द्वारा तहसीलदार महोदय को एक पत्र जारी कर प्रस्तावित भूमि का बि 1 खसरा,नक्शा एवम 200 परिवारों कि सूचिमय प्रस्ताव सहित अभिमत प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया था परन्तु आज पर्यंत उस पर कोई भी कारवाही नहीं हुई। यहां तक उक्त पत्र में श्रीमान द्वारा दीनाक 11,10,2021, की अतिम तिथि भी अंकित थी इसके बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई जिससे इस वार्ड के निवासी अत्यंत कष्ट में अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं।इस लिए आज सरिया के वार्ड क्रमांक 15 के निवासी पट्टे को लेकर ज्ञापन देने पहुंचे थे। यदि ठोस कार्यवाही नही हुई तो पट्टे कि मांग आंदोलन का रूप ले लेगी अजित जोगी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष जय प्रकाश सोनी ने भी प्रेस को संबोधित करते हुय बताया कि वार्ड क्र 15 के लोगो को शासन द्वारा ही वयस्थपित किया गया था यहाँ के लोगो ने तिनका तिनका करके अपना कच्चा घर बनाया की इसी बीच यह कहा जा रहा है कि यहाँ से भी लोगो को हटाया जाएगा क्यो की यह जगह छोटे झाड़ के जंगल के मद में है जिससे यहाँ के निवासी बहुत परेशान हैं उस जगह पर मूलभूत सुविधाएं भी नही है। इन लोगो पास दो जून के लिये भोजन मुश्किल से उपलब्ध हो पाता है ऐसे मैं बार बार आशियाना उजड़ने से इनका तो मनुष्य जीवन लेना ही व्यर्थ हो जाएगा
जिला उपाध्यक्ष प्रिंकल दास ने भी प्रेस को संबोधित करते हुय बताया कि नगर पंचायत के वार्ड क्र, 15 के लोगो की दयनीय दशा को देखते हूय उक्त भूमि पर प्रधानमंत्री आवास /पट्टे की कार्यवाही 25 दिनों में सुनिश्चित किया जाना न्यायहित मैं है। अन्यथा परिस्थिति में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ( जे ) और वहाँ
के स्थानिय लोगो के द्वारा के अपने मूलभूत अधिकार के लिये आंदोलन किया जावेगा क्योकि अनंत काल तक आवेदन और ज्ञापन यह कार्यवाही नही की जा सकती ।
इस दौरान पार्टी के लोकसभा अध्यक्ष अनिरुद्ध गुप्ता , जिला उपाध्यक्ष प्रिंकल दास , जिला सचिव तुलाराम देवांगन कोषाध्यक्ष आंजना बंजारे अजित जोगी महिला मोर्चा की महिला अध्यक्ष पायल राजपूत , जमुना देवांगन, निशा सोधिया ,श्रवण शिदार ,अजित जोगी युवा मोर्चा के ग्रामीण अध्यक्ष जय सोनी, ब्लाक अध्यक्ष मार्कण्डेय सिंह ,रायगढ़ ब्लाक उपाध्यक्ष रवि रंजन विश्कर्मा ,अमन ठाकुर अजित जोगी युवा मोर्चा ग्रामीण उपाध्यक्ष ब्लाक अध्यक्ष दीपक बेहरा , तमनार ब्लाक अध्यक्ष पूनम बेहरा , सुरेश बेहरा नगर अध्यक्ष घरघोडा, पवन चौहान , रिंकी साहू शाहिल देवेश दास पिंटू सिंह पूजा बरेठ पुष्पा चौहान एवं मोहन सिंह मीरा मैत्री, राधिका चौहान, परमजीत सिंह उर्फ बॉबी घई आदि सहित सैकड़ो की संख्या मैं सरिया निवासी और कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे ।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

एनटीपीसी लारा की पहल से शिक्षा की शक्ति से सपनों को उड़ान मिले

स्थानीय बच्चों को बेहतर भविस्य बनाने और युवा उम्मीदवारों को मज़बूत बनाने की एक खास कोशिश में, NTPC लारा...

More Articles Like This

error: Content is protected !!