शोभायात्रा रूट चार्ट :- नटवर स्कूल प्रांगण से प्रारंभ होकर गांधी प्रतिमा तिराहा, एमजी रोड, रामनिवास टाकिज चैक, सिल्वर पैलेश तिराहा, गौरीशंकर मंदिर, न्यू मार्केट तिराहा, सुभाष चौंक, गद्दी चौंक, कोष्टापारा तिराहा, चांदनी चौंक, गांजा चौंक, हटरी चौंक, सिटी कोतवाली, हण्डी चौंक, घड़ी चौंक एवं रामलीला मैदान समाप्त।
डायवर्सन पाइंट :- 1 केवड़ाबाड़ी चैक, 2 शहीद चौंक, 3 गोगाराईस मिल, 4 सत्तीगुढ़ी चैक ।
चार पहिया वाहन पूर्णत :- प्रतिबंधित:- 1 गांधी प्रतिमा, 2 गोगाराईस मिल, 3 हण्डी चौंक, 4 सारंगढ़ चौंक (अग्रसेन चौंक), 5 झाराशिल्प
चार पहिया एवं दो पहिया आवागमन मार्ग :-
- किरोड़ीमल चैक की ओर से आने वाली यातायात शोभायात्रा प्रारंभ होने के 02 घंटे पूर्व केवड़ाबाड़ी चौंक से मधुबनपारा मार्ग से सर्किट हाउस एवं मरीन ड्राइव का उपयोग कर नया शनिमंदिर, मिंज तिराहा होकर गंतव्य को जा सकते है। इसी प्रकार
- जूटमिल की ओर से आने वाली यातायात मिंज तिराहा से नया शनिमंदिर से मरीन ड्राइव होते हुए, सर्किट हाउस, रामपुर तिराहा से मधुबनपारा होते हुए केवड़ाबाड़ी से अपने गंतव्य की ओर जा सकते है।
विशेष अपील :- शोभायात्रा रूट पर निवासरत मकान स्वामी तथा प्रतिष्ठान संचालक शोभायात्रा के दिन अपने निजी एवं ग्राहकों के वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल– इतवारी बाजार या गांधी गंज में चार पहिया/दुपहिया वाहन खड़ी करावें । इसी प्रकार शोभायात्रा देखने आने वाले आमजन भी अपने वाहनों को पार्किंग स्थल पर पार्क करें ।