spot_img
spot_img
Thursday, January 29, 2026

पत्थलगांव का युवक के मुख्यमंत्री निवास पहुंचने पर परिजनों का आत्मीय व्यवहार से हुआ गदगद

spot_img
Must Read

पत्थलगांव.15 मार्च (रमेश शर्मा)


पत्थलगांव विकासखंड के गांव बगईझरियां का एक युवक दीपक यादव अपनी समस्या का निदान कराने के लिए सीधे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास जा पहुंचा. पत्थलगांव से आऐ इस युवक की सरलता को देख कर मुख्यमंत्री की पत्नी श्रीमती मुक्तेश्वरी बघेल ने भी काफी सहजता के साथ उसकी बातें सुनकर न केवल मुख्यमंत्री से मुलाकात कराने में मदद की बल्कि घर में जलपान करा कर वापस घर भेजने के भी इंतजाम कर दिऐ.

पत्थलगांव का यह युवक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कामकाज से प्रभावित होकर रविवार की दोपहर भिलाई स्थित कैंप आफिस पहुंचा और सुरक्षा कर्मियों से मुख्यमंत्री से मिलने का आग्रह किया।
इस युवक से पूछने पर उसने बताया कि गांव के लोगों ने कहा है कि मुख्यमंत्री कार्यालय में अपनी समस्या रखो,उसका अवश्य हल होगा। युवक की समस्या की जानकारी सुरक्षाकर्मियों ने मुख्यमंत्री के परिजनों और मुख्यमंत्री के ओएसडी मनीष बंछोर को दी। उन्होंने युवक को अंदर बुलाया। मुख्यमंत्री की पत्नी श्रीमती मुक्तेश्वरी बघेल एवं पुत्र चैतन्य बघेल युवक से मिले। युवक ने उन्हें समस्या बताई।

युवक ने बताया कि जब उसने मुख्यमंत्री से मिलने के लिए उनके घर आने की बात अपने दोस्तों को बताई तो वे हँस दिये। गांव से पत्थलगांव और फिर बस से भिलाई पहुंच गया। फिर पावर हाउस स्टेशन उतर कर भिलाई आया। इसके बाद मुख्यमंत्री के परिजनों ने युवक से बातचीत की और समस्या जानी। उस दिन मुख्यमंत्री का कार्यक्रम पाटन में था।

मुख्यमंत्री के ओएसडी इस युवक को अपने साथ लेकर पाटन गये और वहां पर मुख्यमंत्री से मिलाया।

मुख्यमंत्री ने युवक से समस्या जानी और जशपुर कलेक्टर को युवक की समस्या के समाधान के निर्देश दिये।

दीपक ने अपनी समस्या समाधान के लिए आभार जताया और कहा कि इतनी दूर की मेरी यात्रा पूरी तरह से सफल हो गई।

सीएम के परिवार ने भी मदद के लिए बढ़ाया हाथ

इस युवक ने बताया कि वापस भिलाई आकर उसको सीएम की पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल और पुत्र चैतन्य बघेल से मिलने का भी मौका मिला। उन्होंने एक गार्जियन की तरह मुझे बैठाया | हालचाल पूछा। मुझे लगा कि मेरा न सिर्फ आना सफल रहा बल्कि भविष्य को लेकर जो सपने कहीं खो गए थे, वो भी जिंदा हो उठे। वापस गांव जाने के लिए बस के टिकट की व्यवस्था भी करवाई गई। साथ में सीएम की बड़ी पुत्री स्मिता बघेल ने रास्ते के लिए खाने-पीने का सामान भी दिया। उन्होंने जीवन में मन लगाकर काम करने और एक बेहतर मुकाम हासिल करने शुभकामनाएं दी।

युवक के रोजगार के लिए निर्देश दिया है: कलेक्टर

इस संबंध में जब जशपुर कलेक्टर डा. रवि मित्तल से बात हुई तो उन्होंने बताया कि उन्होंने लड़के को रोजगार देने जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिया है। मुरलीधर को अब रोजगार की चिंता करने की जरूरत नहीं है। उसके लिए उचित व्यवस्था की जा रही है।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

रायगढ़ जिले को मिला साइबर थाना, सीएम श्री विष्णु देव साय जी ने साइबर फ्रॉड से निपटने की दिशा में जिले को दी बड़ी...

माननीय मुख्यमंत्री जी ने रायगढ़ सहित प्रदेश के 8 नवीन साइबर पुलिस थानों का किया वर्चुअल उद्घाटन पुलिस मुख्यालय नया...

More Articles Like This

error: Content is protected !!