spot_img
spot_img
Thursday, January 29, 2026

18 मार्च को रायपुर धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे लैलूंगा के कर्मचारी अधिकारी
कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन लैलूंगा की बैठक संपन्न

spot_img
Must Read


रायगढ़/ लैंलूंगा, छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन शाखा रायगढ़ के जिला संयोजक शेख कलीमुल्लाह संरक्षक डॉ डीआर प्रधान सहसंयोजक रवि गुप्ता महासचिव धर्मेंद्र बैस घरघोड़ा शाखा के संयोजक संतोष पांडे छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ घरघोड़ा के अध्यक्ष अश्वनी दर्शन के गौरव मय उपस्थिति मे कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन लैलूंगा की बैठक संपन्न हुई । बैठक को संबोधित करते हुए जिला संयोजक शेख कलीमुल्लाह ने कहा कि हमने दोसूत्रीय मांगों को लेकर के पांच दिवसीय और 12 दिवसीय शानदार हड़ताल किया इसके लिए आप बधाई के पात्र हैं। हड़ताल के बाद महंगाई भत्ता बढ़ाई गई लेकिन गृह भाड़ा भत्ता पर आज तक निर्णय नहीं हुआ यही वजह है कि कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने 4 सूत्री मांगों को लेकर आश्वासन नहीं समाधान आंदोलन शुरू किया है।आंदोलन के द्वितीय चरण 18 मार्च को राजधानी रायपुर मे होने वाली प्रान्त व्यापी एकदिवसीय धरना प्रदर्शन सुनिश्चित किया गया है । आप सब को आंदोलन को पूर्णतः सफल बनाना है। बैठक को साथी डॉ डीआर प्रधान साथी रवि गुप्ता साथी धर्मेंद्र बैस साथी संतोष पांडे, बीईओ घरघोड़ा पटेल सर बी ई ओ लैलूंगा लकड़ा सर द्वारा संबोधित किया गया और आंदोलन के लिए उत्प्रेरित किया गया। बैठक में वर्तमान संयोजक अवधेश कुमार पटेल के स्थानांतरण फल स्वरुप मालिक चंद भारद्वाज को सर्वसम्मति से तहसील शाखा लैलूंगा का नया संयोजक चुना गया। फेडरेशन की बैठक में ब्लॉक लैलूंगा के सभी मान्यता प्राप्त फेडरेशन से सम्बद्ध संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में उपस्थित कर्मचारियों द्वारा 18 मार्च को अधिक से अधिक संख्या में रायपुर कूच करने कर धरना प्रदर्शन को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम का संचालन अवधेश कुमार पटेल द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन मालिक चंद भारद्वाज द्वारा किया गया।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

रायगढ़ जिले को मिला साइबर थाना, सीएम श्री विष्णु देव साय जी ने साइबर फ्रॉड से निपटने की दिशा में जिले को दी बड़ी...

माननीय मुख्यमंत्री जी ने रायगढ़ सहित प्रदेश के 8 नवीन साइबर पुलिस थानों का किया वर्चुअल उद्घाटन पुलिस मुख्यालय नया...

More Articles Like This

error: Content is protected !!