रायगढ़ । पुलिस चौकी खरसिया में दिनांक 05.03.2022 को रिपोर्टकर्ता नवीन कुमार विश्वकर्मा द्वारा दिनांक 03.03.2022 को हमालपारा रेल्वे ओवर ब्रीज के नीचे खड़ी हैंडल लॉक मोटर सायकल हिरो पैशन प्रो. CG 13 UA-7301 के चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था जिस पर चौकी खरसिया में अज्ञात आरोपी पर अप.क्र. 105/2022 धारा 379 IPC का अपराध दर्ज कर माल मुल्जिम की पतासाजी किया जा रहा था कि पिछले माह पुलिस चौकी जूटमिल पुलिस द्वारा आरोपी उमाशंकर सतनामी को चोरी व आर्म्स एक्ट के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया था । चौकी जूटमिल द्वारा आरोपी उमाशंकर से मोटरसाइकिल हीरो पैशन प्रो CH 13-H-6246 जप्त किया गया था जिसका इंजन व चेचिस नंबर मिलान करने पर चौकी खरसिया के अपराध क्रमांक 105/2022 धारा 379 IPC में चोरी गये मोटर सायकल से मिलान हुआ जिस पर चौकी जूटमिल से अपराध डायरी चौकी खरसिया स्थानांतरण कर अप.क्र. 105/2022 में शामिल किया गया । आरोपी उमाशंकर सतनामी जूटमिल के चोरी, आर्म्स एकट के मामले में जमानत पर रिहा होकर फरार था जिस कारण आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई थी । चौकी प्रभारी खरसिया नंदकिशोर गौतम द्वारा अपने स्टाफ को आरोपी पर निगाह रखने निर्देशित किया गया था जिस पर आज पुलिस चौकी खरसिया के प्रधान आरक्षक शंकर सिंह क्षत्री और आरक्षक साविल चंद्रा द्वारा मुखबीर सूचना पर रायगढ़ जूटमिल क्षेत्र से आरोपी उमाशंकर सतनामी को हिरासत में लेकर चौकी खरसिया ले गए जिससे पूछताछ करने पर मार्च माह में हमालपारा रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे से हैंडल लॉक पैशन प्रो को चोरी करना और उस पर दूसरी नंबर प्लेट लगाकर उपयोग करना बताया । आरोपी को गिरफ्तार कर JMFC खरसिया के न्यायालय न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया, जहां से जेल वारंट पर आरोपी को जेल दाखिल किया गया है ।
आरोपी – उमाशंकर सतनामी पिता प्यारेलाल सतनामी उम्र 28 वर्ष निवासी राजीव गांधी नगर भजनडिपा रायगढ़ चौकी जूटमिल थाना कोतवाली