जिला कांग्रेस भवन रायगढ़ में आज नवनियुक्त जिला अध्यक्ष (ग्रामीण) युवा कांग्रेस उस्मान बेग का रायगढ़ पहुंचते ही युवा कांग्रेस नेताओं ने जोरदार स्वागत किया तत्पश्चात कार्यालय में जिला युवा कांग्रेस ग्रामीण की बैठक आयोजित हुई।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उस्मान के स्वागत पश्चात कार्यालय अंदर वरिष्ठ नेताओं ने उनका औपचारिक स्वागत-अभिनंदन किया और नई जिम्मेदारी पर शुभकामनाएँ व आशीर्वाद दिया। इस दौरान संगठन की अपेक्षाएँ, युवाओं की भूमिका और आने वाले समय में कार्यशैली पर संक्षिप्त चर्चा हुई।
उस्मान बेग ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में संगठन को सक्रिय और एकजुट रखने के लिए वे पूरी जिम्मेदारी से काम करेंगे।
“दिल्ली चलो” कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा
स्वागत के बाद शुरू हुई औपचारिक बैठक में प्रदेश स्तरीय निर्देशों के तहत “दिल्ली चलो” कार्यक्रम प्रमुख विषय रहा। बैठक में जिले से सहभागिता, विभिन्न क्षेत्रों की जिम्मेदारियाँ और तैयारी के बिंदुओं को क्रमवार तय किया गया। पदाधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम में रायगढ़ की युवा टीम मजबूत उपस्थिति दर्ज कराएगी। उस्मान बेग ने कहा कि सभी ब्लॉक और मंडल से सक्रिय युवाओं को इसमें शामिल किया जाएगा, ताकि जिला स्तर पर एक समन्वित टीम तैयार हो सके।
नई कार्यकारिणी गठन पर विचार,जिम्मेदारियां होंगी तय
बैठक के तीसरे चरण में जिला, विधानसभा, ब्लॉक, मंडल और बूथ स्तर पर नई कार्यकारिणी के गठन पर चर्चा की गई। संगठन में सक्रिय युवाओं को अवसर देने और टीम को जल्द अंतिम रूप देने पर सहमति बनी। तय किया गया कि सभी स्तरों की टीमों को व्यवस्थित कर आगामी कार्यक्रमों की तैयारियों को तेज किया जाएगा। बैठक का समापन संगठनात्मक मजबूती और नियमित समीक्षा बैठकों के संकल्प के साथ किया गया।
बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण नागेंद्र नेगी, शहर अध्यक्ष शाखा यादव , प्रदेश महासचिव राकेश पांडेय, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष आरिफ सत्पुरुष ने मंच को संबोधित करते हुए , उस्मान को शुभकामनाएं देते हुए सभी में ऊर्जा का संचार किया
बैठक में रायगढ़ ग्रामीण, घरघोड़ा, तमनार, लैलूंगा, खरसिया, छाल, धर्मजयगढ़ समेत समस्त जिले भर से युवा उपस्थित रहे










