spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026

जवानों की अलर्टनेस चेक करने एसएसपी सदानंद कुमार दिए पुलिस कंट्रोल रूम को स्कार्पियो चोरी का डमी पॉइंट……

spot_img
Must Read

थाना, चौकी प्रभारियों ने दिखाई तत्परता, नाकेबंदी पाइंट में लगे जवान गाड़ी देखकर दूसरे चेक पाइंट को दिये सूचना, पकड़ में आयी स्कार्पियो वाहन….

रायगढ़  । नव पदस्थ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री सदानंद कुमार जी का कार्य करने का तरीका ही कुछ अलग है । आज उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा को थानों के रिस्पांस टाइम एवं सतर्कता चेक करने मॉक ड्रिल कराने का निर्देश दिया गया । आज शाम रायगढ़ एसएसपी श्री सदानंद कुमार के निर्देश पर जिले के समस्त थानों द्वारा अपने अपने इलाके के स्ट्रैटेजिक पॉइंट पर नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग हेतु अभियान चलाया गया । एसएसपी के निर्देशन पर पुलिस कंट्रोल रूम से सभी थानों और ट्रैफिक को सूचना दी गई कि एक सफेद स्कार्पियो रायगढ़ पासिंग गैलेक्सी माल के पास से चोरी हुई है, सभी थाने अपने अपने क्षेत्र से बाहर निकलने वाले प्रमुख जंक्शन एवं सड़कों पर नाकेबंदी करें । 

          वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा द्वारा पूरी गोपनीयता बरतते हुए समस्त राजपत्रित अधिकारियों को उनके क्षेत्र के चेकप्वाइंट जाकर जवानों को चेक करने और उनकी कार्यवाही से अवगत कराने का निर्देश दिए । कंट्रोल रूम की सूचना पर शहर और देहात थाना में प्रभारीगण अर्ल्ट होकर जिले में प्रवेश करने के मार्गों तथा शहर के विभिन्न चेकप्वाइंट पर अलर्ट मोड में चोरी वाहन की पतासाजी में लग गए । कुछ देर बाद यातायात पुलिस के जवान द्वारा मेनपेक सेट से कंट्रोल रूम को पाइंट दिया गया कि संदिग्ध नंबर का स्कार्पियो वाहन जूटमिल  क्षेत्र के गोगा राइस मिल से शहर की ओर जा रहा है । तब शहर के सभी पाइंट अल्ट हो गये, वाहन को सुभाष चौंक पर जवान देखकर ढिमरापुर पांइट को वाहन की जानकारी दिया गया । ढिमरापुर पाइंट पर यातायात और कोतवाली पुलिस के जवान वाहन को पीछा करते हुए और कोतरारोड़ पाइंट को सूचना दिये और वाहन को पकड़े जिसकी सूचना कंट्रोल रूम की दी गई । एडिशनल एसपी द्वारा मॉक ड्रिल की कार्रवाई बताकर कार्यवाही पर  संतोष जताये और सभी स्टाफ को बधाई देते हुए मॉक ड्रिल में हुई कुछ कमियों बताये और उन पर सुधार करने के निर्देश दिए । एडिशनल एसपी ने मॉक ड्रिल का उद्देश्य शहर में आवश्यकता पड़ने पर किस प्रकार नाकेबंदी की जाएगी उसकी समीक्षा करना था बताये और भविष्य में आपातकाल में मिले ऐसी किसी सूचना पर और भी प्रभावी तरीके से कार्यवाही का निर्देश दिया गया है ।
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

राहुल गांधी ने संसद में हिंदुओं को हिसंक बताया था :- विकास केडिया

विकास केडिया ने दी कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव को सलाह..सवाल की बजाय माफी मांगे कांग्रेस रायगढ़ :- भाजपा महामंत्री विकास...

More Articles Like This

error: Content is protected !!