प्रकोष्ठ के सह सचिव के जन्मदिवस कार्यक्रम में शामिल हुए प्रदेश अध्यक्ष

रायगढ़ / सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप षड़ंगी का रायगढ़ में एकदिवसीय दौरा कार्यक्रम रहा।जिलाध्यक्ष दीपक आचार्य की उपस्थिति में उन्होंने कलाकार हित और संगठन की मजबूती पर चर्चा की साथ ही प्रकोष्ठ के सह सचिव आशीष इजारदार के जन्मदिवस पर शामिल होकर उन्हें बधाई और शुभकामनाये दी।
सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक आचार्य ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष दिलीप षड़ंगी के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय कलाकारों के हित मे बैठक लेकर योजनाएं बनाई जा रही है साथ ही संगठन की मजबूती हेतु कार्य किया जा रहा है।आगामी दिनों प्रकोष्ट द्वारा सम्मान समारोह भी आयोजित किया जाना है उस विषय पर विस्तृत चर्चा की गईं साथ ही प्रकोष्ठ के सह सचिव आशीष इजारदार के जम्मदिवस पर साई मंगलम कालोनी में स्थित नवनिर्मित मकान में कार्यक्रम पर उपस्थित होकर आशीष को बधाई और शुभकामनाये दी,परिवारजनों ने श्री षड़ंगी से खूब तस्वीर खिंचाया,बैठक एवं


कार्यक्रम दौरान उपाध्यक्ष विजय शर्मा,शशांक षड़ंगी एवं कोषाध्यक्ष रामनंदन यादव,सह सचिव लक्ष्मीकांत तिवारी,कार्यकारिणी सदस्य सोनू महंत,विनोद चौहान,संजीव मानिकपुरी,राजकुमार तिवारी,सुरेंद्र यादव एवं प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष शेख ताजीम शामिल रहे।


प्रदेश अध्यक्ष दिलीप षड़ंगी ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत के निर्देशन में कलाकार हित और संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिये एकदिवसीय दौरे पर आकर समीक्षा बैठक लिया,रायगढ़ की टीम बहुत बढ़िया कार्य कर रही है निश्चित ही आगामी दिनों में कलाकारों को शासन स्तर पर लाभ मिलेगा।







