केन्द्र के कुल 11 छात्र हुए थे जेईई में शामिल, चार अन्य छात्र भी मामूली अंकों से चूके, अगली अप्रैल 2023 की परीक्षा में चयन की संभावना
रायगढ़ : / रायगढ़ जिले के वृहद् आदिवासी बहुल क्षेत्र तमनार विकासखंड के ग्राम कुंजेमुरा में अदाणी फाउंडेशन द्वारा चलाये जा रहे निःशुल्क कोचिंग केन्द्र से दो छात्रों का चयन जेईई/आईआईटी में हुआ है। मंगलवार को घोषित जेईई प्रवेश परीक्षा के परिणाम में ग्राम मिलुपारा के हर्ष पटेल को 85.07 पर्सेटाइल तथा तपरंगा के मनोज निषाद को 76.26 परसेंटाइल अंक प्रथम प्रयास में ही प्राप्त हुए। अब द्वितीय चरण में भी अच्छे अंक प्राप्त करने पर इन्हें देश के अच्छे इंजीनीरिंग कॉलेज में दाखिला मिलने का अवसर मिलेगा।
केंद्र में इंजीनीयरिंग की तैयारी कर रहे 13 में से 11 छात्रों ने पहली बार राष्ट्रीय स्तर की जेईई मेंस परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें दो छात्रों ने जेईई प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर जेईई एडवांस के लिए क़्वालीफाई किया है। वहीं 04 छात्र ऐसे भी हैं जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन एक विषय में कम नंबर प्राप्त के कारण अब वे अप्रैल 2023 को आयोजित होने वाले अगले में परीक्षा में पुनः शामिल होंगे। अदाणी फाउंडेशन द्वारा रांची झारखंड के प्रसिद्ध कोचिंग संस्थान से इंजीनियरिंग और मेडीकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए अनुबंध कर ग्राम कुंजेमुरा में ऑनलाइन कोचिंग चलाने के लिए तमनार तहसील के 30 बच्चों को निःशुल्क ऑनलाइन कोचिंग दी जा रही है। जिनमें 13 छात्र इंजीनियरिंग तथा 17 छात्र मेडिकल की तैयारी कर रहे हैं।
वर्ष 2021 में कोविड के समय शुरू हुई थी ऑनलाइन कोचिंग की प्रक्रिया..
कोविड काल वर्ष 2021 के मई – जून में फाउंडेशन द्वारा एक चयन प्रक्रिया के बाद तमनार और आस पास के क्षेत्रों से कुल 30 बच्चों को ऑनलाइन कोचिंग के लिए चुना गया था।अदाणी फाउंडेशन की यह पहल विगत दो महीने पूर्व शुरू हुई थी जिसमें तमनार विकासखंड के 185 बच्चों ने पंजीकरण किया था। 11 जुलाई 2021 को हुई प्रवेश परीक्षा में 138 बच्चे शामिल हुए थे। चयन परीक्षा में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले 63 बच्चों की काउंसलिंग की गई थी, जिसमें 30 विद्यार्थी चयनित हुए। इस सूची में अनुसूचित जनजाति , अनुसूचित जाति , अन्य पिछड़ा वर्ग तथा सामान्य वर्ग के बच्चे शामिल हैं। 30 विद्यार्थियों की सूची में से 19 विद्यार्थियों का चयन मेडिकल तथा 11 बच्चों का चयन इंजीनियरिंग के लिए किया गया था। खास बात यह है कि अंचल की 17 बालिकाएँ इस प्रवेश परीक्षा की तैयारी में जुटी हैं। चयनित छात्रों को अदाणी फाउंडेशन द्वारा शिक्षा सत्र 2021-22 तथा 2022-23 के दौरान मेडिकल तथा इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा का गहन प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क प्रदान किया जा रहा है।
इंटरनेट, स्मार्ट स्क्रीन और 30 डेस्कटॉप कंप्यूटर के साथ शुरू हुआ था कोचिंग केंद्र..
आदिवासी अंचल तमनार के प्रतिभावान विद्यार्थी विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षाओं जैसे IIT/JEE/NEET में उचित प्रशिक्षण के अभाव में चयन होने से वंचित रह जाते हैं, ऐसे बच्चों को कोचिंग सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से अदाणी फाउंडेशन की सार्थक पहल के चलते राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों के अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा गहन प्रशिक्षण और उचित मार्गदर्शन हेतु अगस्त 2021 के अंतिम सप्ताह में गारे पलमा-II कोलियरीज प्राइवेट लिमिटेड (जीपी-II सीपीएल) के सामाजिक सरोकारों के तहत तमनार विकासखंड के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग तथा मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए नि:शुल्क कोचिंग प्रदान करने के लिए ग्राम कुंजेमुरा में ऑनलाइन केंद्र का उद्घाटन किया गया था। विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा के लिए तैयार करने हेतु इस केंद्र में 30 डेस्कटॉप कंप्यूटर, इंटरनेट, स्मार्ट स्क्रीन इत्यादि की सुविधायें प्रदान की गई है। केंद्र में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन रांची में स्थित कोचिंग “स्पंदन”(एस डी मिश्रा क्लासेस) के प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा किया गया जो की न सिर्फ परीक्षा की तैयारी अपितु इंटरव्यू इत्यादि के लिए भी कोचिंग देते हैं। इसके साथ ही विद्यार्थियों को संबंधित विषयों की अध्ययन सामग्री तथा नोट्स आदि निःशुल्क उपलब्ध कराए जाते हैं।
वहीं ग्राम मिलुपारा के हर्ष पटेल जिन्होंने अपने पिता को कोरोना काल में खो दिया था। उनकी माता श्रीमती दीपमाला पटेल बताया कि, “हर्ष पढाई में शुरू से ही अच्छा था पर उसे सही मार्गदर्शन नहीं मिल पा रहा था। वहीं शहरों के महंगे कोचिंग का खर्च हमारे बस में नहीं था तभी हमें अदाणी फाउंडेशन के फ्री कोचिंग के बारे में पता चला और हमने हर्ष का एडमिशन यहां कराया। आज जब इस परीक्षा में सफल हुआ है,तो हमें इसकी बहुत खुशी है। इसके लिए मैं फाउंडेशन और इसके शिक्षकों को धन्यवाद देती हूँ।”
ग्राम तपरंगा के कमलेश निषाद पिता श्री शम्भूराम निषाद कक्षा 12 वीं के छात्र हैं ने कोचिंग केंद्र में नियमित रूप से अपनी उपस्थित दी। इस चयन के बाद कमलेश ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपनी कड़ी मेहनत और अदाणी फाउंडेशन के ऑनलाइन कोचिंग मार्गदर्शन को दिया और अपनी उच्चतर माध्यमिक तथा जेईई एडवांस की तैयारी में और मेहनत करने की बात कही।
अदाणी फाउंडेशन द्वारा तमनार अंचल के 14 ग्रामों में गुणवत्तायुक्त शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका संवर्धन और अधोसंरचना के कई कार्यक्रम संचालित करता है। वहीं शिक्षा के क्षेत्र का यह कदम, बच्चों की उच्च शिक्षा की राह में सार्थक पहल है और यह उन्हें भविष्य में ऊँची उड़ान भरने में महत्वपूर्ण योगदान भी देगी।










