spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026

17 नग बियर के साथ आरोपी गिरफ्तार, अवैध शराब पर जूटमिल पुलिस कर रही लगातार कार्यवाही…..

spot_img
Must Read

रायगढ़ । कल दिनांक 06.02.2023 को टाउन पेट्रोलिंग दौरान थाना प्रभारी जूटमिल उपनिरीक्षक कमल किशोर पटेल को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति प्लास्टिक झोले में गढ़उमरिया रोड से कांशीराम चौक की ओर शराब लेकर क्षेत्र में अवैध बिक्री के लिए लेकर आ रहा है । सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा तत्काल थाने की पेट्रोलिंग पार्टी को जाकर कार्यवाही का निर्देश दिया गया । पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा उड़ीसा रोड पर संदेही व्यक्ति को शराब लेकर आते हुए पकड़े, पूछताछ में संदेही अपना नाम ताराचंद टंडन पिता विजय कुमार टंडन उम्र 32 साल निवासी कबीर चौक एफसीआई गोदाम के आगे काबरा गली जूटमिल कमल ट्रांसपोर्ट का मकान थाना जूटमिल तथा स्थाई पता वार्ड क्रमांक 7 छुहीपाली थाना डबरा जिला सक्ति (छत्तीसगढ़) का रहने वाला बताया जिसके प्लास्टिक झोला को चेक करने पर उसमें 17 नग बियर (12 बोतल किंगफिशर स्ट्रांग प्रीमियम और 05 नग केन बियर) रखा पाया गया । संदेही पूछताछ में अंग्रेजी शराब अवैध बिक्री के लिए लेकर जाना बताया । आरोपी से अंग्रेजी शराब 17 नग बियर कीमत ₹2520 का जप्त कर आरोपी के कृत्य पर थाना जूटमिल में धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी ताराचंद टंडन को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । थाना प्रभारी जूटमिल उप निरीक्षक कमल पटेल के साथ कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक शशिदेव भोय, भागीरथी चौधरी, प्रधान आरक्षक खीरेन्द्र जलतारे, आरक्षक सत्यानंद यादव और जितेंद्र दुबे की अहम भूमिका रही है  ।
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

राहुल गांधी ने संसद में हिंदुओं को हिसंक बताया था :- विकास केडिया

विकास केडिया ने दी कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव को सलाह..सवाल की बजाय माफी मांगे कांग्रेस रायगढ़ :- भाजपा महामंत्री विकास...

More Articles Like This

error: Content is protected !!