रायगढ़ – छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देशानुसार रायगढ़ के भारतीय स्टेट बैंक( SBI) ब्रांच केवड़ाबाड़ी के समीप प्रदेश युवा कांग्रेस के अव्हान पर जिला अध्यक्ष आशीष जायसवाल के नेतृत्व में प्रदेश महासचिव एवं सरगुजा प्रभारी राकेश पांडेय की विशेष उपस्थित में केंद्र की आरएसएस भाजपा मोदी सरकार के संरक्षण में LIC एवं SBI में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मित्र गौतम अडानी द्वारा घोटाले करने के विरोध में रैली निकालते हुए स्टेट बैंक और LIC के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। विरोध प्रदर्शन के दौरान उन्होने SBI बैंक के सामने अडानी स्टेट बैंक लिखा हुआ पोस्टर लगाया है। तो वहीं उन्होने LIC बिल्डिंग पर भी अडानी LIC जीवन बीमा लिखा हुआ पोस्टर लगाया है। इस मौके पर धरना को संबोधित करते हुए जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष जायसवाल ने कहा कि केंद्र के मोदी सरकार के संरक्षण में LIC और SBI में प्रधानमंत्री के मित्र गौतम अडानी द्वारा घोटाला कर जनता की गाढ़ी कमाई को डकारने का प्रयास किया जा रहा है इससे देश देश की अर्थ व्यवस्था पर गहरा असर पड़ रहा है। जिसे कांग्रेस पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होने बताया कि पहले भी विजय माल्या एवं नीरव मोदी ने घोटाला कर देश छोड़ कर भाग चुके हैं जिसपर केंद्र की आरएसएस भाजपा सरकार उन्हें पकड़ कर लाने में असमर्थ साबित हो चुकी है। वही अब उसी राह पर प्रधानमंत्री के अनन्य मित्र गौतम अडानी भी चल पड़े हैं श्री जायसवाल ने कहा देश के बेरोजगार युवा, व्यापारी, और किसान, सशंकित है कि कहीं उनकी कमाई गौतम अडानी जैसे लोग लेकर फरार ना हो जाए जिस तरह से हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मित्र गौतम अडानी के समर्थन में धृतराष्ट्र की तरह अंधे हो गए हैं अगर प्रधानमंत्री जी की मंशा साफ है तो शीघ्र संसदीय समिति से जांच कराना चाहिए,उक्त कार्यक्रम में NSUI के जिला अध्यक्ष आरिफ हुसैन ने भी अपने साथीयो के साथ महती भूमिका निभाई,जिला कांग्रेस के संयुक्त सचिव सत्यप्रकाश शर्मा प्रवक्ता तारा श्रीवाश भी मौजूद रहे उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष आशीष यादव, ,जिला उपाध्यक्ष सुजॉय रॉय,जिला उपाध्यक्ष दिन निराला, महासचिव अनुराग गुप्ता,अनमोल अग्रवाल एवं तरुण गोयल,लोकेश देवांगन, साकिब खान,शुभम सिंह,कौशल मैत्री,दीपक इज़रदार,मोहम्मद हसन, विकास,उबेद,हर्ष भट्ट,सजन श्रीवाश, शिव चौहान,विकाश शुक्ला,जितेंद्र, दीपक, आदिल, सूरज, निमेश, कृष्णा, संदीप श्रीवास, आशिफ खान,दुर्गेश,अरबाज खान, भूपेश शिबतेन समेत कांग्रेस nsui की नेता कार्यकर्ता शामिल रहे।








