spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026

वार्ड क्रमांक 5 में हाथ से हाथ जोडो यात्रा पहुंची अनिल शुक्ला ने बढ़ती महंगाई पर केंद्र सरकार को घेरा

spot_img
Must Read

रायगढ़ /
रायगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल शुक्ला जी के निर्देशानुसार,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष विकास ठेठवार के नेतृत्व में एवम महापौर जानकी अमृत काटजू के गरिमामयी उपस्थित में आज हाथ से हाथ जोडो यात्रा वार्ड क्रमांक 5 ढिमरापुर अभिनव स्कूल के पास से प्रारम्भ हुई।ढोल नगाड़े और गगनभेदी नारों के साथ यात्रा वार्डवासियों के बीच पहुंची जहां केंद्र सरकार द्वारा बढ़ती महंगाई ,किसानों के साथ हुए अत्याचार बेरोजगारी के मुद्दों के लेकर आक्रोशित लोगों के बीच जाकर उनके दर्द को समझा गया।महंगाई पर गीतों के माध्यम से मोदी सरकार तक वार्डवासियों की व्यथा पहुंचाने हेतु संजीदा पार्षद संजय चौहान ने अपने संगीत साथियों के साथ सुरीले व्यंग गीतों से चिंतनीय हास्य विनोद का वातावरण बनाया।

यहां जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने कहा कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार की गलत नीतियों के चलते ही आज देश वासियों को बढ़ती  महंगाई,बेरोजगारों,और आर्थिक बदहाली के दौर से गुजरना पड़ रहा है और अब वक्त आ गया है जब हमें इस सरकार को हटाने का अवसर मिला है। शुक्ला ने कहा कि यह वर्ष चुनावी वर्ष है। पिछले चार वर्षों में जो हमारे माननीय लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने पूरे प्रदेश में विकास की जो ज्योति प्रज्वलित की है, उसे हमें सदैव प्रकाशमान रखना है। अगली सरकार भी अवश्य ही,कांग्रेस की सरकार होगी। मेरा आप सभी से विनम्र निवेदन है कि, सभी कांग्रेसजन अपने अपने वार्ड के हर मतदाता से मिले उनके सुख-दुख के साथी बने उन्हें विश्वास दिलाये कि छत्तीसगढ़ की यह कांग्रेस सरकार उनकी अपनी सरकार है। उन्होंने वार्डवासियों से यह भी कहा कांग्रेस सरकार प्रदेश के हर रहवासी के हितों और उन्नति के लिए कार्य कर रही है और विकास की गति को निरंतर बनाये रख रही है साथ ही उन्होंने यह अपील की कि आईये, हम सब एक-दूसरे का हाथ-से-हाथ थामकर संकल्प लें कि नफरत फैलाने वाले लोगों को शांतिप्रिय समाज का हिस्सा नहीं बनने देंगे।इस दौरान वार्ड के जिन लोगों ने कांग्रेस के प्रति अपनी निष्ठा दिखाते हुए पार्टी में प्रवेश किया वे हैं माधव बघेल,गौतम चौहान,रमेश,वासुदेव व ताराचंद्र सेन्द्रिय जिनका अनिल शुक्ला व महापौर जानकी काटजू ने माल्यर्पण व पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

आज इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से
पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष दीपक पांडेय, प्रभारी महामंत्री शहर कांग्रेस शाखा यादव,नगर कांग्रेस अध्यक्ष विकास ठेठवार,उपेन्द्र सिंह,अरुण गुप्ता,शकील अहमद मुख्य संगठक सेवादल संतोष चौहान,संदीप अग्रवाल,वसीम खान,सत्यप्रकाश शर्मा,विकास बोहिदार,लता खूंटे,अनूप बेहरा,अनिल चौहान,लक्ष्मण महिलाने,जगमोहन दास, हीरालाल खूंटे,अनिल जोल्हे,मनोरंजन नायक,विनोद दास महन्त,वीनू बेगम,वकील अहमद,गोरेलाल बरेठ,संतोष कुमार,रोहित महन्त सहित अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

गारे पालमा सेक्टर-1 : जनसुनवाई निरस्त, फिर भी लोगों का विरोध बरकरार

तमनार - तमनार क्षेत्र के गारे पालमा सेक्टर-1 परियोजना को लेकर प्रस्तावित जनसुनवाई भले ही प्रशासनिक कारणों से निरस्त...

More Articles Like This

error: Content is protected !!