रायगढ़ / आज सुबह से ही घरघोड़ा, तमनार गेरवानी मार्ग पर स्थानीय लोगों ने आर्थिक नाकेबंदी कर दी सड़कों की दोनों छोर पर लोगों का आना जाना बाधित रहा। दोनों तरफ ट्रकों की लंबी कतारें देखने को मिली। घरघोड़ा मार्ग जो पूरी तरह जर्जर हो चुका है धूल के गुब्बारे दिन भर उड़ रहे हैं स्वास्थ्य गत अनेक बीमारियां भी हो रही हैं। जिला प्रशासन की ओर से सड़कों पर ना ही पानी का छिड़काव किया जा रहा है।
गौरतलब हो कि गेरवानी के स्थानीय निवासियों ने कुछ माह पहले भी इसी तरह का चक्का जाम किया हुआ था जिन्हें प्रशासन की ओर से आश्वासन देकर आंदोलन को खत्म किया गया था, लेकिन एक बार फिर सड़कों की मरम्मत में ढील देखते हुए स्थानीय लोगों ने सड़क पर उतर कर जमकर नारेबाजी की, आपको बताना चाहेंगे तमनार घरघोड़ा मार्ग पर लगभग 60 से अधिक उद्योग हैं। जिसके कारण दिनभर हजारों की संख्या में भारी वाहनों का आवाजाही मार्ग पर लगा रहता है भारी भरकम गाड़ियों की वजह से यह रास्ता हमेशा ही जर्जर रहा है
चक्का जाम की बात पता चलते ही मौके पर अधिकारी कर्मचारी पहुंचे प्रदर्शन करते हुए लोगों को जहां समझाइश दी गई, धरना प्रदर्शन करते लोगों का कहना है कि इस बार आश्वासन से बात नहीं बनेगी।










