रायगढ़ । रायगढ़ नगर निगम महापौर जानकी अमृत काटजू एवं उनके साथ गए प्रतिनिधि मंडल ने रायगढ़ के नवनियुक्त पुलिस कप्तान सदानंद कुमार से सौजन्य मुलाक़ात कर उन्हें पुष्प गुच्छ देते हुए उनका अभिवादन किया ।साथ ही उनके कुशल नेतृत्व मे शहर की कानून व्यवस्था अनुकूल व शांतिपूर्ण रहे साथ ही अपराध पर नियंत्रण हो ऐसी शुभकामनाएं प्रेषित कर सभी सदस्यों ने भी उनका अभिवादन किया।उनके साथ हुई सामान्य चर्चा में महापौर जानकी काटजू ने शहर की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने पर विशेष रूप से ध्यान देने की बात कही, पिछले कुछ दिनों से निगम की संपत्ति पर अपराधी प्रवृत्ति के लोग कुदृष्टि लगाए हुए हैं व कीमती सामानों की चोरी कर रहे हैं जिसमे केबल तार नलजल सामग्री जल सप्लाई मीटर, व सार्वजनिक जगहों पर लगे डस्ट बिन, होल्डिंग व अन्य सामान कबाड़ समझ कर उठा ले जाते हैं और औने पौने दामों पर विक्रय कर देते है जो चिंता का विषय है ।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस पर संज्ञान लिया जाएगा व ऐसे लोगों की निगरानी कर उन पर अपराध कायम होगा।आज इस सौजन्य भेंट में मुख्य रूप से शाखा यादव प्रभारी महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी विकास ठेठवार पार्षद एवं ब्लॉक अध्यक्ष रंजना पटेल पार्षद,वसीम खान एल्डरमैन,अमृत काटजू नगर उपाध्यक्ष,श्याम साहू एवं पार्षद संजय चौहान शामिल थे।
Must Read










